यूनान कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि आयोजकों को प्रशंसकों के द्वारा संगठित हिंसा का डर है. पुलिस को मैच के आयोजन स्थल के समीप छिपाकर रखे हुए पेट्रोल बम और लकड़ी के बल्ले मिले हैं जिसके बाद यह कदम उठाया गया.
ये भी पढ़ें- अगर होप तीसरे टेस्ट में खेलेंगे तो वेस्टइंडीज उनके करियर को ‘खराब’ करेगा: कर्टनी एम्ब्रोस
एईके एथेंस और ओलंपियाकोस को रविवार को होने वाले फाइनल में उत्तरी एथेंस के जार्जियोस कमारास स्टेडियम में भिड़ना था. यूनान फुटबॉल संघ ने हालांकि मैच को स्थगित कर दिया है और कहा है कि नई तारीख और संभावित नए स्थल की तलाश की जाएगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल की तैयारियों में जुटे खिलाड़ी, रैना-शमी समेत पसीना बहा रहे हैं ये धुरंधर
सोमवार को पुलिस को स्टेडियम के समीप पार्क के पास 18 पेट्रोल बम और 12 बड़े लकड़ी के बल्ले मिले थे. पिछले महीने लॉकडाउन हटाए जाने के बाद से यूनान में फुटबॉल मैच दर्शकों की गैरमौजूदगी में हो रहे हैं.
Source : Bhasha