भारत के पुरुष एकल खिलाड़ी एच एस प्रणॉय को बर्मिघम में जारी ऑल इंग्लैंड ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 1000 चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार मिली।
वर्ल्ड नम्बर-16 प्रणॉय को शुक्रवार देर रात खेले गए अंतिम-8 दौर के मुकाबले में चीन के हुआंग यूजियांग के हाथों 20-22, 21-16, 23-21 से हार मिली। यह मैच एक घंटे 17 मिनट चला।
मैच के बाद प्रणॉय ने अपने ट्वीट में कहा, 'बीती रात मैंने अपना हर हथियार आजमाया लेकिन अपने पहले ऑल इंग्लैंड सेमीफाइनल से दूर रह गया। निराशाजनक है लेकिन मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि चोट से उबरने के बाद मैंने अच्छी वापसी की है। सहयोग और समर्थन के लिए सबका धन्यवाद।'
25 साल के प्रणॉय पैर की तकलीफ के कारण लगभग दो महीनों तक कोर्ट से दूर रहे थे।
अब इस चैम्पियनशिप में महिला एकल खिलाड़ी पीवी सिंधु के रूप में एकमात्र भारतीय चुनौती रह गई है। सिंधु शनिवार को सेमीफाइनल में खेलेंगी। उनका सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा।
शुक्रवार को सिंधु ने मौजूदा विश्व चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
और पढ़ेंः ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : पीवी सिंधु ने नोज़ोमी ओकुहारा को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
Source : IANS