स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर 39 साल के हुए

करीब दो दशक से कोर्ट पर अपना दबदबा रखने वाले 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और स्विटजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर शनिवार को 39 साल के हो गए.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Roger Federer

रोजर फेडरर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

करीब दो दशक से कोर्ट पर अपना दबदबा रखने वाले 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और स्विटजरलैंड (Switzerland) के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) शनिवार को 39 साल के हो गए. अक्टूबर 2002 में पहली बार विश्व रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने वाले फेडरर फरवरी 2004 में पहली बार नंबर वन खिलाड़ी बने थे.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से बदल गई हैं T20 World Cup और World Cup की तारीखें, यहां देखें नए शेड्यूल

वर्ष 1998 में पेशेवर करियर में कदम रखने वाले फेडरर लगातार सर्वाधिक सप्ताह तक टॉप पर रहे थे और साथ ही वह सर्वाधिक सप्ताह तक वर्ल्ड नंबर-1 रहे, उन्होंने साथ ही 20 बार एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है, जोकि टेनिस के इतिहास में पुरुष एकल वर्ग में एक रिकॉर्ड है. फेडरर सर्वाधिक 31 बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- सितंबर में ट्रेनिंग शुरू करेंगे शाकिब अल हसन, प्रतिबंध के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर टिकी हैं नजरें

विंबलडन में वह सर्वकालिक सफल खिलाड़ी माने जाते हैं. ग्रासरूट कोर्ट पर उन्होंने आठ खिताब जीते हैं. 2003 विंबलडन से लेकर 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन तक, फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच का ही जलवा रहा है और इन तीनों खिलाड़ियों ने 67 में से 56 एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

ये भी पढ़ें-IPL 2020: खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर हुई फ्रेंचाइजियों की अहम बैठक

फेडरर रियो ओलंपिक से खुद को बाहर रखने के बाद 2016 में पहली बार टॉप 10 से बाहर हो गए थे. चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर थे. उन्होंने उसके बाद चार साल तक कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता था. अगले ही साल उन्होंने बेतहरीन वापसी की और 17वीं रैंकिंग पर रहते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता. इसके बाद उन्होंने 2017 में विंबलडन और 2018 में फिर से ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया. वह फरवरी 2018 में फिर से नंबर वन बने. उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं लिया था.

यह भी पढ़ें ः CPL 2020 : 162 सदस्‍यों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट आई सामने, जानिए क्‍या रहा

फेडरर फैंस के बीच में काफी लोकप्रिय है, कुछ वक्त पहले रोजर फेडरर और उनकी पत्नी मिर्का ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए 10 लाख स्विस फ्रैंक (7,74,01,288 रुपये) दान में देने का ऐलान किया था. 

Source : IANS

happy birthday Roger Federer tennis news रोजर फेडरर टेनिस
Advertisment
Advertisment
Advertisment