यूथ ओलिंपिक 2018 (Youth Olympics 2018) में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) और हरियाणा सरकार के खेल मंत्री अनिल विज (Anil Vij) इनामी राशि के चलते आमने-सामने आ गए हैं. शुक्रवार को मनु भाकर (Manu Bhaker) ने खेल मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को ट्विटर पर टैग करते हुए सवाल किया था कि वह इस ट्वीट की पुष्टि करें कि क्या यह सच है या फिर एक जुमला. जिसके बाद शनिवार सुबह अनिल विज (Anil Vij) ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और अब मनु भाकर (Manu Bhaker) ने मीडिया के सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सफाई दी है.
दरअसल मनु भाकर (Manu Bhaker) ने साल 2018 में हुए यूथ ओलिम्पिक के तीसरे संस्करण में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था जिसके बाद खेल मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने हरियाणा सरकार की ओर से उन्हें 2 करोड़ रुपए की इनामी राशि देने का ऐलान किया था.
अनिल विज (Anil Vij) ने उस वक्त बधाई देते हुए लिखा था कि पहले की सरकार महज 10 लाख रुपए इनाम में देती थी लेकिन हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर 2 करोड़ कर दिया है.
हालांकि मनु भाकर (Manu Bhaker) ने अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा,'शुरू में यह राशि 10 लाख रुपये थी. उसे उन्होंने (विज) ने बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दिया. मैंने इसी आधार पर अपनी योजनाएं बना लीं मैं अपनी प्रैक्टिस को लेकर यह पैसा किस तरह निवेश करूंगी. मुझे बुरा लगा, जब उन्होंने यह राशि कम कर के 1 करोड़ कर दी. यह सचमुच अच्छा है कि अब एक बार फिर उन्होंने दोबारा इनाम की इस राशि को 2 करोड़ रुपये कर दिया है.'
Shooter Manu Bhaker on Haryana Min Anil Vij’s tweet:Initially it was 10 lakh, then he (Anil Vij) made it 2 cr,I had made plans what investments I'm going to make for practice,I felt weird when they reduced it by 1 crore,It's a really good thing now that he has made it 2 cr again. pic.twitter.com/euV5ae0Rpo
— ANI (@ANI) January 5, 2019
गौरतलब है कि शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर अक्रामक अंदाज में दिखीं भाकर ने हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज (Anil Vij) पर सवाल उठाते हुए इनामी राशि के बारे में पूछा था और साथ ही एक और ट्वीट में पहलवान योगेश्वर दत्त के पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि उस वक्त मैं इस बात को समझने के लिए काफी छोटी थी, लेकिन आज समझ गई हूं कि वह क्या साबित करना चाहते थे.... कुछ लोग खुद को हमेशा सही साबित करना चाहते हैं, जबकि वह जानते हैं वह गलत हैं. हरियाणा की बदकिस्मती.'
मनु भाकर (Manu Bhaker) के इस ट्वीट पर अनिल विज (Anil Vij) ने 20 घंटे बाद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'खिलाड़ियों में कुछ अनुशासन होना चाहिए. मनु भाकर (Manu Bhaker) ने इस मुद्दे को लेकर जो विवाद खड़ा किया उस पर उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए. उन्हें अभी बहुत आगे तक जाना है. उन्हें अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए.'
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में अनिल विज (Anil Vij) ने लिखा, 'मनु भाकर (Manu Bhaker) को इस संदर्भ को सार्वजनिक मंच पर लाने से पहले इस मसले पर खेल विभाग से पुष्टि करनी चाहिए थी. यह बहुत शर्मनाक है कि राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई, जो देश में सबसे ऊंचे पुरस्कार दे रही है. भाकर को जरूर 2 करोड़ रुपये मिलेंगे. जैसा मैंनें उस समय जारी नोटिफिकेशन के आधार पर पहले ही ट्वीट किया था.'
Source : News Nation Bureau