Mike Tyson vs Jake Paul Fight: पूर्व हैवीवेट चैंपियन बॉक्सर माइक टायसन ने 2 दशकों बाद बॉक्सिंग रिंग में वापसी की. 58 साल के टायसन का सामना 27 साल के जेक पॉल के बीच अब तक का सबसे बड़ा बॉक्सिंग मैच खेला गया. मगर टायसन को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, हारने के बाद भी हैवीवेट मुक्केबाज माइक टायसन पर पैसों की बारिश हुई और उन्हें 168 करोड़ रुपये मिलेंगे.
8वें राउंड तक डटे रहे टायसन
माइक टायसन और जेक पॉल के बीच हुए ऐतिहासिक मुकाबले ने फैंस को खूब रोमांचित किया. 58 साल के माइक टायसन को रोमांचक मुकाबले में उनसे आधी उम्र के बॉक्सर जेक पॉल ने हरा दिया. हालांकि, इस उम्र में भी टायसन के जोश ने सभी का दिल जीता, क्योंकि वह 8वें राउंड तक डटे रहे.
इस मैच की खास बात ये रही कि पॉल विपक्षी मुक्केबाजों को नॉकआउट करने के लिए काफी मशहूर हैं लेकिन वो टायसन को हिला भी नहीं पाए और वो आठवें राउंड तक लड़ते रहे. पॉल ने 8 राउंड के बाद 78 अंक हासिल किए जबकि टायसन को 74 पॉइंट मिले. नतीजन, 27 साल के पॉल ने टायसन को हरा दिया.
जेक पॉल हिसाब किया बराबर
यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल ने दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन को हराकर अपना परचम लहराया है. आपको बता दें, गुरुवार को जब दोनों मुक्केबाजों का वजन मापा जा रहा था, तब उकसाने पर टायसन ने जेक पॉल को थप्पड़ लगा दिया था. लेकिन असली बाउट में पॉल ने टायसन को हराकर अपना वो हिसाब चुकता कर लिया है.
हारने के बाद भी टायसन को मिलेंगे 168 करोड़ रुपये
सदी के सबसे बड़े बॉक्सिंग मैच में 2 दशक के बाद बॉक्सिंग रिंग में लौटे माइक टायसन को हार मिली. हालांकि, इस हार के बाद भी उन्हें ईनाम के तौर पर एक बड़ी राशि मिलने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें, तो माइक टायसन को 20 मिलियन यूएस डॉलर ( करीब168 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं, फाइट को जीतने पर करीब 40 मिलियन डॉलर (करीब 337 करोड़ रुपये) मिलेंगे.
रिंग में क्यों लौटे टायसन?
माइक टायसन साल 1986 में 20 साल और चार महीने की उम्र में इतिहास में सबसे कम उम्र के हैवीवेट चैंपियन बने थे. उन्होंने केविन मैकब्राइड से हारने के बाद 2005 में रिटायरमेंट ले लिया था. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 19 साल बाद 58 साल की उम्र में टायसन ने रिंग में वापसी क्यों की?
इसका जवाब है- पैसा... पैसा... रिपोर्ट्स की मानें तो, माइक टायसन को इस एक मैच के लिए 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 168 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. जेक पॉल को कथित तौर पर इसका दोगुना यानी 40 मिलियन डॉलर यानी 338 करोड़ रुपये के करीब दिए जाने वाले हैं.