हिना सिद्धू ने चेक गणराज्य के प्लेजेन में आयोजित 48वें ग्रांड प्रिक्स ऑफ लिबरेश्न प्लेजेन शूटिंग चैम्पिनयशिप में महिलाओं की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। हिना ने रविवार को फाइनल मेंपहुंची आठ महिलाओं के बीच 218.8 अंक हासिल किए। रियो ओलम्पिक में इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली ग्रीस की एना कोराकाकी ने यहां भी स्वर्ण जीता।
जर्मनी की 21 साल की स्टार मिशेल स्कीयर्स ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि सिद्धू को कांस्य मिला। भारत की एक अन्य निशानेबाज श्री निवेथा पी. ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह 198.7 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल कर सकीं।
भारत ने इस प्रतियोगिता में कुल एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते।
यह भी पढ़ें: KKR Vs RCB: सुनील नारायण ने बनाया आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक, जानिए टैक्सी ड्राइवर पिता ने कैसे बनाया एक सफल क्रिकेटर
Source : IANS