Advertisment

हॉकी: भारत ने विश्व चैंपियन बेल्जियम को लगातार तीसरी बार हराया, 5-1 से जीता मुकाबला

दौरे के अंतिम मैच में भारतीय टीम ने सातवें मिनट में ही सिमरनजीत सिंह के गोल से 1-0 की बढ़त बना ली और इसी बढ़त के साथ पहले क्वार्टर का समापन किया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
हॉकी: भारत ने विश्व चैंपियन बेल्जियम को लगातार तीसरी बार हराया, 5-1 से जीता मुकाबला

भारत बनाम बेल्जियम हॉकी मैच( Photo Credit : twitter.com/TheHockeyIndia)

Advertisment

दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बेल्जियम दौरे पर अपना अपराजेय अभियान जारी करते हुए गुरुवार को यहां मेजबान तथा मौजूदा विश्व और यूरोपियन चैंपियन टीम को 5-1 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से अपने नाम किया. बेल्जियम दौरे पर भारतीय टीम ने इससे पहले दो बार स्पेन को भी हराया था और इस तरह उसने बेल्जियम दौरे पर पांच मैचों की सीरीज में 5-0 की जीत के साथ दौरे का समापन किया.

ये भी पढ़ें- क्या वीरेंद्र सहवाग से रोहित शर्मा की तुलना किया जाना सही है, जानें क्या बोले रॉबिन उथप्पा

दौरे के अंतिम मैच में भारतीय टीम ने सातवें मिनट में ही सिमरनजीत सिंह के गोल से 1-0 की बढ़त बना ली और इसी बढ़त के साथ पहले क्वार्टर का समापन किया. दूसरे क्वार्टर में मेजबान बेल्जियम ने वापसी करने की पूरजोर कोशिश की लेकिन भारत की मजबूत रक्षापंक्ति ने भारत को दूसरे क्वार्टर में भी 1-0 से आगे रखा. तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही भारत ने गोलों की बारिश शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'थूक मत', पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

ललित उपाध्याय ने 35वें मिनट में गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. इसके अगले मिनट में ही युवा विवेक सागर प्रसाद ने भी गोल दागकर भारत को 3-0 की मजबूत बढ़त दिला दी. तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से कुछ मिनट पहले ही हरमनप्रीत सिंह ने 41वें और रमनदीप सिंह ने 43वें मिनट में गोल दागकर भारत को 5-1 की एकतरफा जीत दिला दी. बेल्जियम के लिए एकमात्र गोल एलेक्लेंडर हेंड्रिक्स ने 39वें मिनट में किया.

Source : आईएएनएस

india-vs-belgium-hockey Sports News Indian Hockey Team Hockey news Hockey Indian Hockey News Indian Hockey Team Win India Vs Belgium india vs belgium hockey match
Advertisment
Advertisment