पुरुष हॉकी टीम का राष्ट्रीय शिविर गुरुवार से, 33 खिलाड़ियों का हुआ चयन

पिछले साल ओडिशा पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में कांस्य पदक जीतन के बाद भारतीय हॉकी टीम बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र में 10 दिन के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पुरुष हॉकी टीम का राष्ट्रीय शिविर गुरुवार से, 33 खिलाड़ियों का हुआ चयन

हॉकी टीम (फाइल फोटो)

Advertisment

पिछले साल ओडिशा पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में कांस्य पदक जीतन के बाद भारतीय हॉकी टीम बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र में 10 दिन के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेगी। गुरुवार से शुरू हो रहे इस प्रशिक्षण शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने बुधवार को 33 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की।

भारतीय हॉकी के लिए यह साल काफी व्यस्त रहने वाला है। इसमें अप्रैल में राष्ट्रमंडल खेल, ब्रेडा में जुलाई में हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी, जकार्ता में अगस्त में एशियाई खेल, अक्टूबर में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी और नवम्बर में भुवनेश्वर में होने वाला प्रतीक्षित पुरुष हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट शामिल है।

भारतीय टीम नए सीजन की शुरुआत टोरंगा और हेमिल्टन में चार देशों के इन्विटेशनल टूर्नामेंट से करेगी। इसमें न्यूजीलैंड, बेल्जियम और जापान की टीमें शामिल होंगी।

इन टूर्नामेंट की तैयारी के लिए प्रशिक्षण शिविर के लिए चुने गए 33 खिलाड़ियों में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें कुछ नए चेहरों को भी देखा जाएगा।

महाराष्ट्र बंद से जुड़े हर अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

हॉकी टीम के 43 वर्षीय कोच शुअर्ड मरेन ने कहा, 'हमेशा की तरह पिछले टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन का विश्लेषण खिलाड़ी कर सकते हैं और इसलिए, हम सबसे पहले राष्ट्रीय शिविर में मिल रहे हैं। मुझे यह समझ में आया है कि पिछले मैचों में खिलाड़ियों के अनुभव और उनकी सोच में सुधार की जरूरत है।'

शिविर के लिए चयनित 33 खिलाड़ी :

गोलकीपर : आकाश अनिल चिकते, सूरज कारकेरा, पी.आर. श्रीजेश, कृष्ण बी. पाठक।

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, दिप्सान तिर्के, वरुण कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंद्र कुमार, गुरिंदर सिंह, नीलम संजीप सेस, सरदार सिंह।

मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, चिंग्लेन्साना सिंह, एस.के. उथप्पा, सुमित, कोथाजीत सिंह, सतबीर सिंह, नीलकंठ शर्मा, सिमरनजीत सिंह, हरजीत सिंह।

फारवर्ड : एस.वी. सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह, रमनदीप सिंह, अरमान कुरैशी, अफ्फान यूसुफ, तलविंदर सिंह और सुमित कुमार।

और पढ़ें: केजरीवाल ने बुलाई आप PAC की बैठक, कुमार विश्वास को न्योता नहीं

Source : IANS

hockey india Benguluru
Advertisment
Advertisment
Advertisment