hockey world cup 2023 team india won against spain( Photo Credit : Twitter)
Hockey World Cup 2023 : भारत और स्पेन (IND vs ESP) के बीच विश्व कप का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए स्पेन की टीम को 2-0 से मात दे दी. इसी के साथ भारत ने अपने विश्व कप के अभियान की शुरूआत जीत के साथ की है. टीम इंडिया की जीत कई मायने में बड़ी है. टीम इस जीत के साथ अपने सपने पूरा करने के लिए ताकत लगा देगी, स्पेन की टीम को हराकर भारत का आत्मविश्वास सातवें आसामान पर होगा. जीत की नींव मैच के पहले गोलके साथ रख दी गई थी. अमित रोहिदास ने शानदार गोल करके टीम को बढ़त दिलाई. ये विश्व कप 2023 के लिए भारत का पहला गोल था.
पहले क्वार्टर से रहे आगे
पहले क्वार्टर में भारत की तरफ से गोल दागा गया था. हालांकि ये गोल पेनाल्टी कोर्नर के रूप में आया था. दूसरे पहले क्वार्टर की बात करें तो हार्दिक सिंह ने टीम इंडिया के लिए दूसरा गोल दागा. टीम के लिए जीत लगभग पक्की हो गई थी. तीसरे क्वार्टर में कोई भी गोल नहीं आया. हालांकि आखिरी क्वार्टर में टीम इंडिया ने जान लगाई पर गोल से चूक गए. अमित रोहिदास को प्लेयर्स ऑफ द मैच चुना गया.
देखने वाली बात होती है कि टीम इंडिया क्या इस बार अपने 48 साल के सपने को पूरा कर पाती है या फिर नहीं. भारत के अगले मुकाबले की बात करें तो टीम 15 जनवरी के दिन इंग्लैंड के साथ मैच खेलेगी. टीम के लिए ये मैच बड़ा साबित हो सकता है. हालांकि टीम की पहली जीत के बाद से आगे की राह को आसान कर सकती है.
टीम इंडिया के लिए गोल
अमित रोहिदास 1
हार्दिक सिंह 1
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए ऐसा है RCB का स्क्वाड, दिग्गजों से सजी टीम
Hockey World Cup 2023 के लिए भारत और स्पेन की टीमें :
भारत: पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप सेस, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह.
स्पेन: एंड्रियास रफी, एलेजांद्रो अलोंसो, सीजर क्यूरील, ज़ावी गिस्पर्ट, बोर्जा लाकाले, अलवारो इग्लेसियस, इग्नासियो रोड्रिग्ज, एनरिक गोंजालेज, जेरार्ड क्लैप्स, एंड्रियास रफी, जोर्डी बोनास्त्रे, जोकिन मेनिनी, मारियो गारिन (जीके), मार्क रेने, मार्क मिरालेस (कप्तान) , पेपे कुनील, मार्क रिकसेन्स, पाउ कुनील, मार्क विजकैनो.
HIGHLIGHTS
- भारत की जीत के साथ हुई शुरूआत
- स्पेन को पहले मुकाबले में दी मात
- अगला मैच इंग्लैंड के साथ 15 जनवरी के दिन