हॉकी इंडिया ने एएचएफ के उपाध्यक्ष चुने जाने पर मुश्ताक को दी बधाई

एएचएफ ने मुश्ताक अहमद को महासंघ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. मुश्ताक के अलावा आसिमा अली को एएचएफ के कार्यकारी बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
हॉकी इंडिया ने एएचएफ के उपाध्यक्ष चुने जाने पर मुश्ताक को दी बधाई

हॉकी की फाइल फोटो

Advertisment

हॉकी इंडिया (एचआई ) ने एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) का उपाध्यक्ष चुने जाने पर मोहम्मद मुश्ताक अहमद को बधाई दी है. एचआई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, एएचएफ ने मुश्ताक अहमद को महासंघ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. मुश्ताक के अलावा आसिमा अली को एएचएफ के कार्यकारी बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है. मुश्ताक अहमद एक अक्टूबर से 2018 से हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पर कार्यरत हैं. मुश्ताक चार साल तक इस पद पर बने रहेंगे। वह इससे पहले हॉकी इंडिया के महासचिव पद पर काम कर चुके हैं.

हॉकी इंडिया ने आसिमा अली को भी निर्विरोध एएचएफ के कार्यकारी बोर्ड का सदस्य नियुक्त होने पर उन्हें बधाई दी है. अली एक अक्टूबर 2018 से ही हॉकी इंडिया की उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं.

हॉकी इंडिया के महासचिव राजिंदर सिंह ने मुश्ताक अहमद और आसिमा को अली बधाई देते हुए कहा, "हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद और उपाध्यक्ष आसिमा अली को एएचएफ कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों के रूप में चुने जाने पर मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं. दोनों ने देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए हॉकी इंडिया के प्रयास में अपना अहम योगदान दिया है. मुझे उम्मीद है कि अब वे अनुभव से एएचएफ को नए स्तर पर ले जाएंगे."

Source : IANS

Mushtaq Ahmed Hocky India Asima Ali AHF
Advertisment
Advertisment
Advertisment