भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को यहां जारी हांगकांग ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में शनिवार को हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. टूर्नामेंट में एकमात्र चुनौती रहे श्रीकांत को सेमीफाइनल में हांगकांग के ली चेयुक से खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद ईशांत शर्मा ने खोला राज, बोले- इससे मिला फायदा
चेयुक ने वर्ल्ड नंबर-13 श्रीकांत को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 25-23 से मात दी. श्रीकांत पहला गेम 9-21 से गंवा बैठे. दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी वापसी की और एक समय 14-20 की बढ़त बना ली थी. लेकिन स्थानीय खिलाड़ी चेयुक ने इसके बाद जबर्दस्त वापसी और एक समय मुकाबला 22-22 से बराबरी पर ला दिया.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद हफीज ने मैच फिक्सिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- मजबूरी में नहीं उठा पाए आवाज
इसके बाद उन्होंने 25-23 से गेम और मैच जीत लिया. वर्ल्ड नंबर-27 चेयुक ने इस जीत के साथ ही श्रीकांत से पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया और भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 1-1 का कर लिया है. श्रीकांत ने पिछले साल इंडिया ओपन में चेयुक को हराया था.
Source : आईएएनएस