Advertisment

अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचे प्रणॉय और कश्यप

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप और एच.एस. प्रणॉय ने अमेरिका ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचे प्रणॉय और कश्यप

एचएस प्रणॉय (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप और एच.एस. प्रणॉय ने अमेरिका ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा, समीर वर्मा और हर्षील दानी ने अच्छा प्रदर्शन कर पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में कदम रखा है।

कश्यप ने बुधवार देर रात खेले गए पहले दौर में उलटफेर करते हुए 21वीं विश्व वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ली ह्यून को 21-16, 10-21, 21-19 से मात दी।

प्रणॉय ने आस्ट्रिया के खिलाड़ी लुका राबेर को पहले दौर में सीधे गेमों में 21-9, 21-15 से हराया। इसके अलावा, हर्षील ने मेक्सिको के खिलाड़ी आर्तुरो हर्नादेज को 21-13, 21-9 और समीर ने वियतनाम के होआंग नाम नियुयेन को 21-5, 21-10 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

और पढ़ेंः 2032 ओलंपिक्स और 2030 एशियन गेम के लिए दावेदारी ठोक सकता है भारत: आईओए

महिला एकल वर्ग में रितुपुर्णा दास और श्री कृष्ण प्रिया कुदारावल्ली ने भी अच्छा प्रदर्शन कर दूसरे दौर में प्रवेश हासिल कर लिया है। रितुपुर्णा ने कनाडा की राशेल होंडेरिच को 21-16, 21-18 गेमों में मात दी। इसके अलावा, प्रिया ने इंग्लैंड की फोंटेनी मीका चापमान को 21-13, 21-16 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

जाकमपुडी मेघाना और पूर्विशा एस. राम की भारतीय जोड़ी ने जापान की रीरा कावाशिमा और साओरी ओजाकी की जोड़ी को महिला युगल वर्ग में 21-16, 14-21, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में कदम रखा है।

पुरुष युगल वर्ग में भी भारत को सफलता हाथ लगी है। मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी की जोड़ी ने कनाडा की जेसन एंथोनी हो-शुएई और नेल याकुरा की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में कदम रखा।

मनु अत्री और के. मनीषा की जोड़ी को मिश्रित युगल वर्ग में सफलता हासिल हुई है। भारतीय जोड़ी ने कनाडा की नेल याकुरा और ब्रिटनी टाम की जोड़ी को 21-13, 21-15 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश हासिल कर लिया है।

और पढ़ेंः महिला विश्व कप 2017: छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़गी भारतीय टीम

Source : IANS

HS Prannoy P Kashyap american open badminton tournament
Advertisment
Advertisment
Advertisment