IND vs GER Live Streaming Details: भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने क्वार्टर-फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन की टीम को शूटऑफ में हराकर सेमीफाइनल की टिकट कटाई. भारतीय टीम ओलंपिक में अपने 9वें गोल्ड मेडल से सिर्फ 2 कदम दूर है. ऐसे में आज भारत-जर्मनी के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला होना तय है. तो आइए आपको बताते हैं कि आप इस हाईवोल्टेज मैच को कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं...
कितने बजे शुरू होगा सेमीफाइनल मैच?
भारतीय हॉकी टीम आज अपना सेमीफाइनल मैच जर्मनी के खिलाफ खेलेगी. ये मैच रात 10.30 बजे से शुरू होने वाला है.
कहां देख सकते हैं लाइव?
पेरिस ओलंपिक 2024 के मुकाबले भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के कई चैनल पर प्रसारित किए जा रहे हैं. ऐसे में आप भारत और जर्मनी के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 (1) पर इंग्लिश और स्पोर्ट्स 18 (1 HD) पर आप इंग्लिश में इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं, हिंदी में स्पोर्ट्स 18 खेल और स्पोर्ट्स18 (2) पर हिंदी में इसका आनंद ले सकते हैं.
फ्री में कहां देख सकते हैं मैच?
अगर आप भारत और जर्मनी के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मुकाबला लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देखना चाहते हैं तो आप फ्री में मुकाबले का आनंद ले सकते हैं और इसके लिए आप जिओ सिनेमा ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसा है जर्मनी के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम का रिकॉर्ड?
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का सामना सेमीफाइनल में जर्मनी से होगा. भारत और जर्मनी के बीच ओलंपिक में कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने 5 मैच जीते हैं, जर्मनी ने एक मैच जीता है और एक मैच ड्रॉ हुआ है. वहीं पिछली बार ये दोनों टीमे टोक्यो ओलंपिक 2020 में आमने-सामने आई थीं.
तब भारत ने एक रोमांचक मैच में 5-4 से जीत हासिल की थी. पिछले ओलंपिक में टीम इंडिया ने जर्मनी को हराकर ही ब्रॉन्ज मेडल जीता था. भारत और जर्मनी के बीच हॉकी में 106 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 26 में भारत और 53 में जर्मनी की टीम ने बाजी मारी है। 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल में इस खतरनाक टीम से होगा भारतीय का सामना, रिकॉर्ड्स में जानें किसका पलड़ा भारी