India vs Pakistan : T20 World Cup की हार का भारत ने बदला ले लिया है. भारतीय टीम (India Hockey Team) ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Hockey Team) को हराकर मेडल पर कब्जा कर लिया है. हम यहां बात कर रहे हैं एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का. जापान से मिली हार के बाद भारतीय टीम ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त वापसी की. कांस्य पदक के मुकाबले में इंडिया टीम ने पाकिस्तान को चित्त कर दिया. तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हरा दिया है.
यह भी पढ़ें : शूटिंग पर लौटे Shahrukh Khan, फैंस बोले- 'King always king'
आपको बता दें कि एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (asian champions trophy) में भारतीय टीम का यह ओवरऑल 5वां पदक और पहला कांस्य पदक है. इससे पहले इंडिया टीम 3 स्वर्ण और 1 रजत मेडल जीत चुकी है. जहां भारत ने 2011, 2016 और 2018 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था तो वहीं 2012 में रजत पदक जीता था.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : फरवरी में इस तारीख होगी IPL खिलाड़ियों की नीलामी
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार पाकिस्तानी टीम को खाली हाथ ही स्वदेश लौटना पड़ा है. इससे पहले पाकिस्तान ने 2011-2016 में सिल्वर तो 2012, 2013 और 2018 में गोल्ड मेडल जीता था. भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हारा कर टी20 वर्ल्ड कप के हार का बदला ले लिया है.