Advertisment

IND vs SL : मोहाली में भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला, टॉस जीतने वाले का पलड़ा होगा भारी

भारत-श्रीलंका वनडे सीरिज पर मौसम भी पूरी नजर जमाए हुए हैं। दिल्ली में फॉग तो धर्मशाला में ठंडी हवाओं के कारण भारतीय क्रिकेट टीम को नुकसान उठाना पड़ा था।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs SL : मोहाली में भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला, टॉस जीतने वाले का पलड़ा होगा भारी
Advertisment

टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 1-0 से हराने के बाद बुलंद हौसलो के साथ धर्मशाला पहुंची टीम इंडिया को पहले वनडे मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम 112 रन ही बना पाई थी।

वहीं भारत-श्रीलंका वनडे सीरिज पर मौसम भी पूरी नजर जमाए हुए हैं। दिल्ली में फॉग तो धर्मशाला में ठंडी हवाओं के कारण भारतीय क्रिकेट टीम को नुकसान उठाना पड़ा था।

अब मोहाली में भी पिछले दो दिनों से मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण रुक रुककर बारिश हुई है। हालांकि बुधवार को सिर्फ बादल रहने की ही उम्मीद है लेकिन बारिश की संभावना कम है।

मौसम ठंडा होने की वजह से फायदा गेंदबाजों को ही होगा। इसलिए मैच में टॉस महत्वपूर्ण पहलू रहेगा।

आपको बता दें कि आज मोहाली में यह 23वां वनडे है। अब तक भारत में सबसे ज्यादा वनडे इसी मैदान में खेले गए हैं।

भारत ने इस मैदान पर पिछला मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला था। इस मैच के दौरान 13 विकेट गिरे थे जिसमें से 8 तेज गेंदबाजों ने चटकाए थे। इस मैच में कोहली ने 154 तो धोनी ने 80 रन बनाकर भारत को मैच जिताया था।

यह भी पढ़ें : हेमिल्टन टेस्ट : न्यूजीलैंड 240 रनों से जीता, सीरीज पर कब्जा

उपुल थरंगा आज 11 साल बाद इस मैदान पर मैच खेलने उतरेंगे। इससे पहले 2006 की चैंपयिंस ट्रॉफी में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था। इसमें थरंगा ने 105 रन बनाकर अपनी टीम को जिताया था।

आज अगर मोहली वनडे में श्रीलंका के एंजोलो मैथ्यूज 63 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में 5000 रन पूरे कर लेंगे। वहीं डिकवेला अपने 1000 रन से 21 रन ही पीछे हैं।

गौरतलब है कि पहले मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी जहां वह अपनी जिम्मेदारी को सही तरह से निभा नहीं पाए थे। 29/7 के स्कोर पर अगर धोनी का सहारा न मिलता तो शायद टीम इंडिया वनडे में अपने सबसे न्यूनतम स्कोर 54 से भी पीछे रह जाती।

कमजोर आंकी जा रही श्रीलंका के सामने भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूनतम प्रदर्शन कई चर्चाओं को जन्म दे गया। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस मैच में एहतियात बरतने और पिछले मैच में की गई गलतियों से सीखने की जरूरत है।

भारतीय टीम किसी कारणवश यदि आज का मुकाबला नहीं जीत पाती है तो वह सीरीज भी गंवा देगी। अगर ऐसा होता है तो 1997 के बाद पहली बार श्रीलंका भारत में कोई द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज जीतेगी।

उसके सभी बल्लेबाजों को एक बार फिर अपना वही दम दिखाना होगा जो उन्होंने न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया था।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने नासा को दिया निर्देश, अमेरिकियों को चांद पर भेजो

Source : News Nation Bureau

ind-vs-sl match preview second odi
Advertisment
Advertisment