फुटबाल : भारत ने मकाऊ को 4-1 से हराकर एशिया कप में किया क्वालीफाई

भारत ने बुधवार को मकाऊ को 4-1 से मात देते हुए 2019 में होने वाले एशियन कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
फुटबाल : भारत ने मकाऊ को 4-1 से हराकर एशिया कप में किया क्वालीफाई

भारत ने मकाऊ को 4-1 से हराया

Advertisment

भारत ने बुधवार को मकाऊ को 4-1 से मात देते हुए 2019 में होने वाले एशियन कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

भारत के लिए रोवलिन बोर्जस ने 28वें मिनट में गोल किया। इसके बाद कप्तान सुनील छेत्री ने 60वें और जेजे लालपेख्लुआ ने इंजुरी टाइम (90+2) में गोल किया।

माकऊ के डिफेंडर मान पाई हो ने 70वें मिनट में आत्मघाती गोल करते हुए भारतीय टीम की गोल संख्या में इजाफा किया।

मकाऊ के लिए एकमात्र गोल निकोलस मारियो डे अल्मेइडा टाराओ ने 37वें मिनट में किया।

यह चौथी बार है जब भारत ने एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है। आखिरी बार भारत ने छह साल पहले क्वालीफाई किया था।

आखिरी बार भारत ने इस टूर्नामेंट में सीधे तौर पर प्रवेश 1984 में किया था।

एशिया कप में भारत का सर्वश्रेष्ठ परिणाम 1964 में आया था जब वह इजारयल में हुए टूर्नामेंट में उप-विजेता रही थी।

और पढ़ेंः हीरो एशिया कप 2017: एशिया कप हॉकी: भारत ने जीत के साथ किया आगाज

Source : IANS

Football Tournament India beat Macau 41 2019 AFC Asian Cup Asian Football tournament India vs Macau India defeat Macau 41
Advertisment
Advertisment
Advertisment