Advertisment

जूनियर हॉकी विश्व कप: भारत ने स्पेन को 2-1 से हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह, ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

जूनियर हॉकी विश्व कप में भारत ने स्पेन को हराकर सेमीफानल में जगह बना ली है। भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जूनियर हॉकी विश्व कप: भारत ने स्पेन को 2-1 से हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह, ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

प्रतिकात्मक तस्वीर

जूनियर हॉकी विश्व कप में भारत ने स्पेन को हराकर सेमीफानल में जगह बना ली है। लखनऊ में खेले गए मुकाबले में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया है। स्पेन के खिलाफ हरमनप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह ने गोल किए। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

Advertisment

मुकाबले की शुरुआत स्पेन की ओर से किए गए गोल से हुई। स्पेन के लिए यह गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर सेराहिमा मार्क ने 22वें मिनट में किया।

ऐसा लग रहा था कि भारत इसी अंतर से मैच हार जाएगा लेकिन भारतीय टीम ने 57वें मिनट में गोल दागकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी। यह गोल सिमरनजीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर किया।

Advertisment

भारत द्वारा काफी देरी से बराबरी का गोल करने के बाद इस मैच के पेनाल्टी शूटआउट तक खिंचने की उम्मीद बनती दिखी लेकिन हरमनप्रीत की ओर से 66वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल की बदौलत भारत ने जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

भारत के अलावा, बेल्जियम, आस्ट्रेलिया और जर्मनी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं।

Spain INDIA Junior Hockey World Cup
Advertisment
Advertisment