Advertisment

Davis Cup: नवंबर तक टला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, इस्लामाबाद ही रहेगा वेन्यू

भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच डेविस कप (Davis Cup) टेनिस मुकाबला 14-15 सितंबर को इस्लामाबाद में खेला जाना था.

author-image
vineet kumar1
New Update
Davis Cup: नवंबर तक टला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, इस्लामाबाद ही रहेगा वेन्यू

Davis Cup: नवंबर तक टला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ (ITAF)) ने सुरक्षा समीक्षा के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले भारत के डेविस कप (Davis Cup) मुकाबले को गुरुवार को नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया. भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच डेविस कप (Davis Cup) टेनिस मुकाबला 14-15 सितंबर को इस्लामाबाद में खेला जाना था. 

आईटीएफ (ITAF) ने एक बयान में कहा, 'स्वतंत्र विशेषज्ञ सुरक्षा सलाहकारों द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) की मौजूदा स्थिति की गहन सुरक्षा समीक्षा के बाद डेविस कप (Davis Cup) समिति ने भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच इस्लामबाद में 14-15 सितंबर को होने वाले डेविस कप (Davis Cup) एशिया/ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले को स्थगित करने का फैसला किया है.'

और पढ़ें:  Ind vs WI: जानें कैसा रहा भारतीय बल्लेबाजों के लिए पहले दिन का पहला सत्र

बयान में आगे कहा गया कि समिति निष्कर्ष पर पहुंची है कि यह असाधारण परिस्थिति है और आईटीएफ (ITAF) की पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा है. 

आईटीएफ (ITAF) ने कहा कि यह मुकाबला अब नवंबर में होगा और इसकी तारीखों की पुष्टि समिति 9 सितंबर तक करेगी.

और पढ़ें:  शुभमन गिल ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया किस खिलाड़ी ने किया प्रभावित

आईटीएफ (ITAF) ने कहा, 'आईटीएफ (ITAF) पाकिस्तान (Pakistan) में स्थिति की निगरानी जारी रखेगा और डेविस कप (Davis Cup) समिति मुकाबले को लेकर सुरक्षा स्थिति के पुन: मूल्यांकन के लिए दोबारा बैठक करेगी.'

Source : IANS

India-Pakistan Davis Cup 2019 AITA-ITF
Advertisment
Advertisment