भारतीय पुरुष हॉकी टीम हॉकी वर्ल्ड लीग (डब्ल्यूएचएल) सेमीफाइनल्स के दूसरे मैच में आज कनाडा टीम से भिड़ेगी। भारत अपने पहले मैच में जीत हासिल कर चुका है।आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने की क्योंकि हॉकी विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर भारत है तो 11वें स्थान पर कनाडा है।
दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड क्या कहते हैं
कनाडा के खिलाफ भारत टीम का अब तक का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। 2015 और 2016 सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में भारत ने कनाडा पर 5-3 और 3-1 से जीत हासिल की थी।
और पढ़ेंः पाकिस्तान: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का पैतृक घर ढहा
भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत का कहना है कि कनाडा के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम को अधिक आक्रामक रूप से प्रदर्शन करने की जरूरत है।
चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau