वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला कविता देवी ने कहा है कि महिलाओं के लिए कभी कुछ भी असंभव नहीं रहा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से कविता ने कहा, 'मैं यहां तक पहुंच सकी क्योंकि परिवार ने मेरा साथ दिया और मैं कहना चाहती हूं कि महिलाओं के लिए कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है।'
कविता ने दालिप सिंह राणा उर्फ 'द ग्रेट खली' की भी तारीफ की और उन्हें अपनी सफलता का श्रेय दिया। कविता ने कहा, 'मैं अपनी सफलता का श्रेय खली सर को देती हूं।'
खली ने भी उम्मीद जताई कि WWE में कविता अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
यह भी पढ़ें: युवराज के वकील ने कहा, घरेलू हिंसा की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई
खली ने कहा, 'मैं जब उन्हें ट्रेनिंग दे रहा था तभी मुझे पता था कि वह निश्चित रूप से WWE तक पहुंचने में कामयाब होगी।'
बता दें कि WWE के मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली कविता WWE में जगह पाने वाली पहली भारतीय महिला हैं। इसकी घोषणा WWE चैम्पियन जिंदर महल ने की थी। कविता एक भारत्तोलक (पावर लिफ्टर) हैं और 2016 के एशियाई खेलों में भारत की ओर से हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें: सनी देओल बर्थडे: फिल्मों के डायलॉग आज भी चढ़ जाते हैं जुबान पर
Source : News Nation Bureau