बैडमिंटन : 4 भारतीय इंडिया ओपन के मुख्य दौर में

इस बीच, 10 भारतीय युगल और मिश्रित युगल के मुख्य दौर में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बैडमिंटन : 4 भारतीय इंडिया ओपन के मुख्य दौर में
Advertisment

तुर्की इंटरनेशनल जूनियर ओपन चैम्पियन कार्तिकेय गुलशन कुमार, श्रेयांस जायसवाल, जूनियर नेशनल चैम्पियन आकर्षी कश्यप और रिया मुखर्जी ने मंगलवार को अपने-अपने क्वालीफायर मैच जीतते हुए डॉ अखिलेश दास गुप्ता इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के मुख्य दौर में जगह बना ली है।

जायसवाल ने अभिषेक येलेगार को 21-10, 22-20 से हराया जबकि गुलशन ने बोधित जोशी को 21-19, 15-21,, 21-18 से मात दी। इसी तरह आकर्षी ने वरुशाली गुमादी को 21-17, 18-21, 21-15 से हराया। रिया ने ईरा शर्मा को 21-11, 21-15 से पराजित किया।

इस बीच, 10 भारतीय युगल और मिश्रित युगल के मुख्य दौर में जगह बनाने में सफल रहे हैं। मुख्य दौर में पहुंचने वालो पुरुष युगल जोड़ीदारों में तुषार शर्मा-चंद्रभूषण त्रिपाठी, कृष्णा प्रसाद-ध्रुव कपीला, फ्रांसिस अल्विन-के. नंदगोपाल, रोहन कपूर-शिवम शर्मा शामिल हैं।

और पढ़ें: U-19 WC में पाक को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

इसी तरह रिया गज्जर-शेनान क्रिस्टीयन, रुतापर्णा पांडा-मिथुला यूके, राजू मोहम्मद रेहान-अनीस कोसवार, सिद्धार्थ-जागृति नेशियर, शिवम शर्मा-पूर्विशा एस राम, विग्नेश देवाल्कर-हरिका वेलुदुथी ने मिश्रित युगल के मुख्य दौर में जगह बनाई है।

सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में जारी इस टूर्नामेंट के मुख्य दौर के मुकाबले बुधवार से शुरू होंगे।

और पढ़ें: कासगंज हिंसा पर DM ने पूछा, क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं?

Source : IANS

India Open
Advertisment
Advertisment
Advertisment