पीवी सिंधु vs कैरोलिन मारिन: क्या इंडिया ओपन में ओलंपिक हार का बदला ले पायेगी सिल्वर गर्ल

रविवार को दिल्ली के सिरी फोर्ट स्टेडियम में खेला जायेगा इंडियन ओपन का फाइनल मैच। इस हाईवोल्टेड फाइनल में दो पुरानी प्रतिद्वंदी एक बार फिर से आमने सामने होंगी और खिताब को अपने नाम करना चाहेंगी।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
पीवी सिंधु vs कैरोलिन मारिन: क्या इंडिया ओपन में ओलंपिक हार का बदला ले पायेगी सिल्वर गर्ल
Advertisment

पीवी सिंधु बनाम कैरोलिन मारिन, एक बार फिर से फाइनल के इस महामुकाबले को देखने के लिए हो जाइये तैयार। रविवार को दिल्ली के सिरी फोर्ट स्टेडियम में खेला जायेगा इंडियन ओपन का फाइनल मैच। इस हाईवोल्टेज फाइनल में दो पुरानी प्रतिद्वंदी एक बार फिर से आमने सामने होंगी और खिताब को अपने नाम करना चाहेंगी।

रियो ओलंपिक की गोल्ड पदक विजेता कैरोलिन मारिन के हाथों मिली हार को कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु अभी तक भूल नहीं पायी हैं। लेकिन होम ग्राउंड में खेलने का फायदा सिंधु को जरूर मिलेगा। सिंधु ने इंडियन ओपन सीरीज के सेमीफाइनल में दुनिया की चौथी नंबर की कोरियाई खिलाड़ी सुंग जि हुन पर जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची, जहां उनकी भिड़ंत कैरोलिना मारिन से होगी।

यह भी पढ़ें- इंडिया ओपन 2017: पीवी सिंधु फाइनल में, कैरोलिना मारिन से खिताबी भिड़ंत

इसके पहले दोनों 9 बार एक दूसरे के आमने सामने हो चुकी। रियो ओलंपिक के पहले भी यह दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के आमने सामने हो चुकी हैं। डालते हैं इसके आंकड़ों पर एक नजर और देखते हैं कौन पड़ा है किस पर भारी-

विश्व जूनियर चैंपियन 2010- सिंधु की जीत

यह पहला मैका था जब यह खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक-दूसरे के सामने थी। 2010 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में सिंधु ने मारिन को 21-17, 21-19 से मात दी थी।

मालदीव चैलेंजर 2011- सिंधु की तीन सेट में जीतीं

सीनियर लेवल में खेल गए पहले मुकाबले में सिंधु एक बार फिर से कैरोलिन पर भारी पड़ीं। सिंधु ने मारिन को संघर्षपूर्ण तीन सेटों में 21-7, 15-21, 21-13 से तीन मुकाबलों में हराया।

ऑस्ट्रेलिया ओपन 2014, मारिन की जीत

जिसके बाद यह खिलाड़ी तीन साल बाद आमने सामने थी। जिसमें पहली बार मारिन को जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया ओपन 2014 के क्वार्टरफाइन मुकाबले में मारिन ने सिंधु को 21-17, 21-17 से सीधे सेटों में मात दी।

यह भी पढ़ें- IPL 2018 में धोनी फिर बनेंगे इस टीम के कप्तान!

विश्व चैंपियनशिप 2014, कैरोलिन सीधे सेटों में जीती

दो महीने बाद ही यह दोनों एक दूसरे के सामने थी। विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में एक बार फिर से कैरोलिन ने सिंधु को पछाड़ कर मैच अपने नाम किया।मारिन ने सिंधु को 21-17, 21-15 से हराया।

सैय्यद मोदी इंटरनेशन ग्रांड पिक्स 2015, कैरोलिन ने दी मात

इस बार यह एक-दूसरे के आमने सामने थी लेकिन सिंधु के होम ग्राउंड में पर बाजी हाथ लगी कैरोलिन के। कैरोलिन ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए 21-13,21-13 से सिंधु को हराया।

डेनमार्क ओपन सुपरसीरीज 2015,सिंधु की वापसी

2015 में खेले गए डेनमार्क ओपन सुपरसीरीज तक कैरोलिन विश्व स्तर की जानीमानी खिलाड़ी बन गई। लेकिन इस टूर्नामेंट में सिंधु ने सूझ बूझ के खेलते हुए मैच अपनी मुठ्ठी में किया। डेनमार्क के सेमीफाइनल में सिंधु ने मारिन को 21-5, 18-21, 21-17 से हरा सबको चौंका दिया।

हॉन्ग कॉन्ग सुपरसीरीज 2015, कैरोलिन विन

हॉन्ग कॉन्ग सुपरसीरीज के शुरुआती ही मैचों में सिंधु-मारिन का आमना सामना हुआ। जिसमें मारिन ने 21-17,21-9 से सीधे सेटों में सिंधु को हरा दिया।

रियो ओलंपिक 2016, कैरोलिन ने जीता गोल्ड

सिंधु और मारिन के बीच सबसे बड़ा मुकाबला रियो ओलंपिक के फाइनल में खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में पूरे भारत की आंखे टीवी और सोने पर टिकी थीं। लेकिन मैच मारिन के हार लगा। मारिन ने सिंधु को दमदार फाइनल मुकाबले में 21-19, 12-21, 15-21 से हराया, लेकिन दिल सिंधु ने जीत लिया। हार के बावजूद भारत को मिली एक नई सनसनी पीवी सिंधु।

दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज फाइनल 2016, सिंधु ने लिया हार का बदला

ओलंपिक के बाद यह दोनों खिलाड़ी दुबई सुपरसीरीज खेलने उतरी। जिसमें सिंधु ने ओलंपिक में मिली का हार का बदला सिंधु को सीधे सेटों में हरा कर लिया। सिंधु ने 21-17, 21-13 से मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2017: पुणे सुपरजाइंट्स टीम धोनी की कप्तान में रही फ्लॉप, स्मिथ के नेतृत्व में करेगी कमाल?

Source : Soumya Tiwari

India Open 2017 pv sindhu vs carolina marin
Advertisment
Advertisment
Advertisment