Advertisment

Olympics 2024 के लिए नहीं होगा ट्रायल, विनेश फोगाट समेत 6 पहलवानों को डायरेक्ट एंट्री

Paris Olympics 2024 : भारतीय कुश्ती संघ यानी WFI ने 6 पहलवानों को पेरिस ओलंपिक में बिना ट्रायल के डायरेक्ट एंट्री देने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी WFI के अध्यक्ष संजय सिंह ने दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Vinesh Phogat Paris Olympics

Vinesh Phogat( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई को होगी और ये खेल 11 अगस्त तक चलेंगे. अब भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह का मंगलवार को बड़ा बयान सामना आई है. उन्होंने बताया है कि पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए कुश्ती में कोई ट्रायल नहीं होगा. इस फैसले का मतलब है कि कोटा मिले हुए रेसलर्स को ओलंपिक में सीधी एंट्री दी जाएगी. पुराने अधिकारियों ने ट्रायल का नियम बनाया था, लेकिन अब कुछ एथलीट्स की मांग पर ट्रायल ना करवाने का फैसला किया है.

इन रेसलर्स को मिली कोटा से एंट्री?

कोटा के तहत ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय पहलवानों में विनेश फोगाट (50 किग्रा), अंतिम पंघाल (53 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा), निशा दहिया (68 किग्रा) और रितिका हुड्डा (76 किग्रा) शामिल हैं. वहीं पुरुष पहलवानों में कोटा से ओलंपिक खेलों में जाने वाले एकमात्र पहलवान अमन सहरावत होंगे, जो 57 किग्रा स्पर्धा में भाग लेंगे. अमन सहरावत और निशा दहिया ने इसी साल इस्तांबुल में हुए रेसलिंग क्वालीफायर्स में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कोटा हासिल किया था. यानी कोटा मिलने वाले 6 रेसलर्स अब बिना ट्रायल के ओलंपिक खेलेंगे.

इस वजह से मिली डायरेक्ट एंट्री

WFI के अध्यक्ष संजय सिंह ने अपनी बयान में बिना ट्रॉयल के ओलंपिक में सीधी एंट्री का कारण बताते हुए कहा, "5 पहलवानों ने हमसे आग्रह किया था कि ट्रायल ना करवाए जाएं, क्योंकि इससे उनकी तैयारियों पर असर पड़ेगा. ऐसे में उन्हें वजन घटाना पड़ता और पूरा ध्यान ट्रायल्स पर चला जाता. चूंकि पेरिस ओलंपिक खेलों में बहुत कम समय बचा है, इसलिए चयन समिति ने ट्रायल ना करवाने का निर्णय लिया है और ओलंपिक टीम में कोटा मिले रेसलर्स जाएंगे. WFI पहले भी ऐसा ही करता आया है."

Source : Sports Desk

Paris Olympics 2024 Olympics 2024 WRESTLING FEDERATION OF INDIA WRESTLING vinesh phogat olympics 2024 india olympics 2024 news hindi Indian olympics 2024 olympics 2024 india wrestling india olympics 2024 wrestling wrestlers india olympics 2024
Advertisment
Advertisment