भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने दो साल बाद की वापसी जीता बड़ा खिताब

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने दो साल के विश्राम के बाद वापसी (Sania Mirza return after two years) पर स्वप्निल शुरुआत करते हुए शनिवार को नादिया किचनोक के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए होबार्ट इंटरनेशनल (WTA Hobart International) का युगल खिताब जीत लिया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने दो साल बाद की वापसी जीता बड़ा खिताब

सानिया मिर्जा Sania Mirza( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने दो साल के विश्राम के बाद वापसी  (Sania Mirza return after two years) पर स्वप्निल शुरुआत करते हुए शनिवार को नादिया किचनोक के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए होबार्ट इंटरनेशनल (WTA Hobart International) का युगल खिताब जीत लिया. भारत और उक्रेन की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने शुहाई पेंग और शुहाई झांग की दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी को एक घंटे 21 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-4 से हराया. सानिया बेटे इजहान के जन्म के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रही थी. इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने इस तरह से ओलंपिक वर्ष में शानदार शुरुआत की और आस्ट्रेलियाई ओपन के लिए भी पुख्ता तैयारियों का सबूत पेश किया. सानिया बेटे के जन्म के कारण 2018 और 2019 के सत्र में डब्ल्यूटीए सर्किट में नहीं खेली थी. सानिया और नादिया ने पहले गेम में ही चीनी खिलाड़ियों की सर्विस तोड़ी लेकिन अगले गेम में उन्होंने सर्विस गंवा दी. दोनों जोड़ियों के बीच इसके बाद 4-4 तक करीबी मुकाबला देखने को मिला.

यह भी पढ़ें ः सलामी बल्‍लेबाज रहे राहुल ने कुछ ऐसे सीखा मध्‍यक्रम में खेलना, लिया इन खिलाड़ियों का नाम

सानिया और नादिया को नौवें गेम में ब्रेक प्वाइंट मिला जिसके बाद उन्होंने आसानी से पहला सेट अपने नाम किया. चीनी जोड़ी का खेल दूसरे सेट के शुरू में भी अच्छा नहीं रहा और उन्होंने तीसरे गेम में सर्विस गंवा दी. उन्होंने हालांकि ब्रेक प्वाइंट लेकर फिर से वापसी की. सानिया और नादिया छठे गेम में 0-30 से पीछे थी लेकिन पेंग और झांग ने उन्हें सर्विस बचाए रखने का मौका दिया. इससे भारत और उक्रेन की जोड़ी ने 4-2 से बढ़त बनाई. चीनी टीम ने हालांकि संघर्ष जारी रखा और आठवें गेम में ब्रेक प्वाइंट से स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया. सानिया और नादिया ने हालांकि नौवें गेम में चीनी जोड़ी की सर्विस तोड़ दी और अगले गेम में अपनी सर्विस बचाकर मैच अपने नाम कर दिया. इस जीत से सानिया और नादिया को 13580 डालर की इनामी राशि मिली. दोनों को अलग अलग 280 रैकिंग अंक भी मिले.

Source : Bhasha

Sania Mirza sania mirza return Sania Mirza Life sania mirza rocks
Advertisment
Advertisment
Advertisment