Advertisment

भारत 2023 महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा: BFI

भारतीय मुक्केबाजी के लिए एक और बड़ी खुशी आई है क्योंकि भारत को 2023 महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का मेजबान चुना गया है. बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी गई. इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उमर क्रिमलेव और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट अजय सिंह के बीच समझौता साइन किया गया. वर्तमान विश्व चैंपियन निखत जरीन भी इस मौके पर वहां मौजूद थी. गौरतलब है कि आईबीए के अध्यक्ष क्रिमलेव पहली बार भारत के दौरे पर आए हैं. 2020 में प्रेसिडेंट बनने के बाद इस खेल को पूरे विश्व में फैलाने के लिए क्रिमलेव लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

author-image
IANS
New Update
Boxing Federation of India

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

भारतीय मुक्केबाजी के लिए एक और बड़ी खुशी आई है क्योंकि भारत को 2023 महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का मेजबान चुना गया है. बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी गई. इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उमर क्रिमलेव और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट अजय सिंह के बीच समझौता साइन किया गया. वर्तमान विश्व चैंपियन निखत जरीन भी इस मौके पर वहां मौजूद थी. गौरतलब है कि आईबीए के अध्यक्ष क्रिमलेव पहली बार भारत के दौरे पर आए हैं. 2020 में प्रेसिडेंट बनने के बाद इस खेल को पूरे विश्व में फैलाने के लिए क्रिमलेव लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं.  

क्रिमलेव ने कहा, यह मेरा पहला सफर है और यह अब तक काफी शानदार रहा है. भारत बॉक्सिंग के लिए काफी जोशीला देश है और यहां वल्र्ड चैंपियनशिप का आयोजन कराना एक शानदार मौका होगा कि अधिक महिलाओं को इस खेल में आने के लिए प्रेरित किया जा सके और खेल को पहले से कहीं अधिक प्रसारित किया जा सके. बीएफआई ने भारत में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए काफी ज्यादा काम किया है और मुझे भरोसा है कि वे ऐसा इवेंट होस्ट करेंगे जिसे हमेशा याद रखा जाएगा.

बीएफआईऔर आईबीए मिलकर एक ऐतिहासिक बाउट रिव्यू सिस्टम लाने के लिए भी काम करेंगी. कुल मिलाकर प्राइज पूल की बात करें तो लगभग 19.50 करोड़ रुपये की इनामी राशि रखी जाएगी. गोल्ड मेडल जीतने वाली बॉक्सर को लगभग 81 लाख रुपये मिलेंगे. हालिया कुछ वर्षों में भारत में बॉक्सिंग की लोकप्रियता में उछाल देखने को मिला है. वल्र्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे ग्लोबल और मल्टी-इवेंट कम्पटीशन में भारत लगातार टॉप-5 में फिनिश कर रहा है.

बीएफआई के प्रेसीडेंटअजय सिंह ने कहा, हम काफी खुश हैं कि नई दिल्ली को 2023 वल्र्ड चैंपियनशिप का होस्ट बनाया गया है. सात साल के अंदर तीन बड़ी चैंपियनशिप को होस्ट करने के साथ भारत ने अपनी क्षमता दिखाई है. इससे यह भी साफ होता है कि बॉक्सिंग जगत में भारत का महत्व काफी अधिक है. इतने बड़े टूर्नामेंट के भारत में होने से महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी कि वे भी इस खेल को अपना सकें. हम आईबीए प्रेसिडेंट उमर क्रिमलेव का भारत में स्वागत करते हैं. काफी कम समय में उन्होंने खेल को पूरी तरह से बदल दिया है. आईबीए और बीएफआई दोनों की एक ही लक्ष्य है कि खेल को बड़े लेवल तक लेकर जाएं.

यह भारत में होने वाली तीसरी वल्र्ड चैंपियनशिप होगी और पांच साल के अंदर दूसरी बार इसका आयोजन भारत में होगा. 2001 में इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की शुरूआत हुई थी. 2006 और 2018 में भारत इस चैंपियनशिप को होस्ट कर चुका है.

वर्तमान वल्र्ड चैंपियन निखत जरीन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं घरेलू दर्शकों के सामने खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं. इतना बड़ा टूर्नामेंट होस्ट करना काफी गर्व की बात है और इससे हमेशा लाखों युवा लड़कियों को प्रेरणा मिलने वाली है. काउंटडाउन शुरू हो चुका है और मैं नई दिल्ली में अपने टाइटल को डिफेंड करने के बारे में सोच रही हूं.

इस साल की शुरूआत में तुर्की में हुए आखिरी संस्करण में जरीन ने पोडियम पर टॉप फिनिश किया था. 2018 में जब आखिरी बार भारत ने चैंपियनशिप होस्ट किया था तो भारतीय महिलाओं ने चार गोल्ड मेडल जीते थे.

Source : IANS

Sports News Women's World Boxing Championships Boxing Federation of India Boxing News
Advertisment
Advertisment
Advertisment