Advertisment

टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने की वजह से भारत को होंगी ये बड़ी दिक्कतें, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

राष्ट्रीय भारोत्तोलन कोच विजय शर्मा ने कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी योजना को फिर से तैयार करना होगा कि एक साल का सर्वश्रेष्ठ उपयोग किया जाए.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IOA

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : IOA)

Advertisment

ओलंपिक के एक साल तक टलने से अब खिलाड़ियों को खेलों के इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए इंतजार करना होगा लेकिन उनके साथ जुड़े कोचों ने अभी से इसके लिए खाका तैयार करना शुरू कर दिया है. खतरनाक कोविड-19 के दुनिया भर में प्रसार के कारण अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने जापान सरकार से चर्चा के बाद इन खेलों को एक साल के लिए टाल दिया. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए दुनिया भर के एथलीटों ने इसका स्वागत किया. निशानेबाजी टीम के राष्ट्रीय कोच जसपाल राणा ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह बड़े पैमाने पर निशानेबाजों को प्रभावित करेगा, खासकर वैसे युवाओं को जो पहली बार ओलंपिक में भाग लेंगे. हम पिछले तीन साल से तैयारी कर रहे हैं. इन सब के बाद भी हमें बिना किसी शिकायत के इसे स्वीकार करना होगा.’’

80 भारतीय एथलीट कर चुके हैं क्वालीफाई

अब तक लगभग 80 भारतीय एथलीटों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है और क्वालीफायर के दोबारा शुरू होने के बाद यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है. चार साल में होने वाले इन खेलों में भारत को पदकों की सबसे ज्यादा उम्मीद निशानेबाजों से रहती है. तोक्यो 2020 के लिए रिकार्ड 15 भारतीय निशानेबाजों ने टिकट कटाया है जिसमें आठ पुरुष और सात महिला खिलाड़ी शामिल है. इनमें कुछ किशोर खिलाड़ी भी है. राणा ने कहा, ‘‘जीवन अनमोल है और जो कुछ भी किया जा रहा है, वह एथलीटों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. यह सिर्फ एथलीटों के लिये नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए है.’’ ओलंपिक के लिए नौ मुक्केबाजों और इतनी ही संख्या में ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है.

ये भी पढ़ें- भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी अब्दुल लतीफ का निधन, 1968 में बर्मा के खिलाफ किया था डेब्यू

तारीखों का ऐलान होने के बाद शुरू होगी तैयारी

मुक्केबाजी टीम के कोच सैटियागो नीवा ने पांच पुरुष और चार महिला मुक्केबाजों के क्वालीफाई करने की इशारा करते हुए कहा, ‘‘ मैं 2021 खेलों की तारीखों की घोषणा होने के बाद ही योजनाओं को फिर से तैयार करूंगा. हमें यह जानने की जरूरत है कि अगले क्वालीफायर कब हैं. हम वास्तव में चिंतित नहीं हैं क्योंकि हमने 13 में से नौ भार वर्ग में क्वालीफिकेशन हासिल की है.’’ मुक्केबाजी के लिए विश्व क्वालीफिकेशन प्रतियोगिताओं के आयोजन मई में होने थे, जिसे स्थगित कर दिया गया. यह टूर्नामेंट जब भी होगा भारत के पास और अधिक ओलंपिक कोटा हासिल करने का मौका होगा. नीवा ने कहा ‘‘ यह अविश्वसनीय समय है . आगे की हमारी योजना में क्वालीफिकेशन की जगह लय के बरकरार रखने पर ध्यान देना शामिल होगा.’’

ट्रैक एंड फील्ड में पदक का सूखा

एथलेटिक्स के राष्ट्रीय सहायक कोच पी राधाकृष्णन नायर इस घटनाक्रम से थोड़े निराश है और उनका मानना है कि इन खेलों को 2022 तक स्थगित करना ज्यादा बेहतर होता. किसी भी भारतीय एथलीट ने ट्रैक एंड फील्ड में अभी तक ओलंपिक में पदक नहीं जीता है. नायर ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (बंद) की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘ जहां तक ​​प्रशिक्षण और प्रतियोगिता की योजना का सवाल है यह हमारे लिए एक चुनौती होगी . लॉकडाउन के बाद मुझे लग रहा है कि एथलेटिक्स के लिये यह सत्र लगभग खत्म हो गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि हम सितंबर या अक्टूबर से पहले कुछ भी शुरू कर सकते हैं. ऐसे में ओलंपिक (2021 में) के लिए सात-आठ महीने पर्याप्त नहीं हो सकते. अगर ओलंपिक 2022 होता तो बेहतर होता.

ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक को रद्द करने की उठी मांग, जानिए क्या है वजह

पुलेला गोपीचंद ने ओलंपिक टालने के फैसले को सराहा

राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने भी ओलंपिक टालने का समर्थन करते हुए कहा कि इस दौरान खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी का समय मिलेगा मौजूदा रैंकिंग के अनुसार, पी वी सिंधू, बी साई प्रणीत के अलावा चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी को ओलंपिक टिकट मिलना लगभग तय है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक साल अच्छा समय है. हमारे पास लय हासिल करने का पर्याप्त समय होगा. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि तैयारी पर कोई समस्या या नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.’’ भारत को कुश्ती से भी पदक की उम्मीद होगी जहां विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया जैसे मजबूत दावेदार है. कुश्ती के कोच वाल्लेर एकोस ने के कहा कि विनेश इसे सकारात्मक तरीके से लेगी. उन्होंने कहा, ‘‘विनेश के लिए इसका सकारात्मक पहलू यह है कि हमें सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ तैयारी करने के लिए एक साल और मिल रहा है.’’

फिर तैयार करनी होगी पूरी योजना

राष्ट्रीय भारोत्तोलन कोच विजय शर्मा ने कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी योजना को फिर से तैयार करना होगा कि एक साल का सर्वश्रेष्ठ उपयोग किया जाए. भारत के लिए सिर्फ पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में तोक्यो का टिकट कटाया है. कोच ने कहा, ‘‘हमें अब फिर से पूरी योजना तैयार करनी होगी. हम अब नए क्वालीफाइंग सिस्टम के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. हम उसी के मुताबिक अपने प्रशिक्षण की योजना बनाएंगे.’’ उभरते हुए टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान के कोच और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन एस रमन ने ओलंपिक के स्थगन का स्वागत किया. मौजूदा रैंकिंग के आधार पर साथियान और अनुभवी शरत कमल पुरुष युगल में ओलंपिक टिकट के हकदार है. रमन ने कहा, ‘‘ ओलंपिक टालने का निर्णय सही है . इसमें और विलंब नहीं किया जा सकता था क्योंकि इससे खिलाड़ी भ्रमित होंगे. आप वायरस के कारण खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को लेकर डर के महौल में नहीं रख सकते.’’

Source : Bhasha

tokyo-olympic Sports News Indian Olympic Association IOA Tokyo Olympic 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment