वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पहले दिन भारत बना चैंपियन, जीते 4 मेडल

मुकेश सिंह गहलोत (125 किग्रा रॉ) और गौरव शर्मा(140 किग्रा रॉ) ने वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में अपने अपने वर्ग में गोल्ड

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पहले दिन भारत बना चैंपियन, जीते 4 मेडल
Advertisment

मुकेश सिंह गहलोत (125 किग्रा रॉ) और गौरव शर्मा(140 किग्रा रॉ) ने वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। गहलोत ने 2013 में भी गोल्ड जीता था और अब वह दूसरी बार विश्व चैंपियन बने हैं।

वहीं गौरव राणा (125 किग्रा रॉ) और कवलदीप सिंह (140 किग्रा रॉ) ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाए। भारत ने वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन चार मेडल जीते हैं। जिसमें दो गोल्ड और 2 सिल्वर हासिल हुए है। कंवलदीप ने बीते संस्करण में भी सिल्वर जीता था।

140 किग्रा रॉ में गोल्ड मेडल जीतने वाले गौरव शर्मा ने न्यूजीलैंड में आयोजित राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल किया था।

मैच के बाद गौरव ने कहा, 'मैं मेडल जीतकर बेहद खुश हूं और वह भी गोल्ड। मैं इस मेडल को देशवासियों को समर्पित करता हूं। कल मेरा एक और मुकाबला है और इसमें भी मैं स्वर्ण की उम्मीद कर रहा हूं।'

Source : News Nation Bureau

INDIA World powerlifting championship ashok singh gahlot
Advertisment
Advertisment
Advertisment