India Athletics Team List for Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक की आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली है. 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक की शुरुआत होगी और यह 11 अगस्त तक चलेगा. भारत की 30 सदस्यीय टीम पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चौपड़ा की अगुवाई में भाग लेगी. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसका एलान किया था.
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे. उन्होंने न सिर्फ मेडल जीता था बल्कि पोडियम में पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम किया था. इस बार, नीरज चौपड़ा के साथ ओलंपिक में डेब्यू करने वाले किशोर जेना भी शामिल होंगे.
Paris Olympic 2024 के लिए 30 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम में 8 खिलाड़ी वो शामिल हैं जो टोक्यो ओलंपिक में भारतीय सदस्य का हिस्सा थे. इस बार भारतीय टीम में कुल 18 पुरुष और 12 महिला एथलीट शामिल हैं. पिछले साल एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली अन्नू रानी महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में भाग लेंगी. वहीं हर्डल रेस खिलाड़ी ज्योति याराजी, शॉट पुटर आभा खटुआ और स्टीपलचेजर पारुल चौधरी ओलंपिक में अपना डेब्यू करेंगी.
पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारतीय एथलेटिक्स टीम
मेंस: अविनाश साबले (3,000 मीटर स्टीपलचेज़), नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना (भाला फेंक), तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), प्रवीण चित्रवेल, अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), अक्षदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट (20 किमी रेस वॉक), मुहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब, संतोष तमिलारासन, राजेश रमेश (4x400 मीटर रिले), मिजो चाको कुरियन (4x400 मीटर रिले), सूरज पंवार (रेस वॉक मिक्स्ड मैराथन), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद).
वुमेंस: किरण पहल (400 मीटर), पारुल चौधरी (3,000 मीटर स्टीपलचेज़ और 5,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), अन्नू रानी (भाला फेंक), आभा खटुआ (शॉट पुट), ज्योतिका श्री दांडी, सुभा वेंकटेशन, विथ्या रामराज, पूवम्मा एमआर (4x400 मीटर रिले), प्राची (4x400 मीटर), प्रियंका गोस्वामी (20 किमी रेस वॉक/रेस वॉक मिश्रित मैराथन).
यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly Birthday : 'Love You Dada', सौरव गांगुली के 52वें जन्मदिन पर पूर्व क्रिकेटरों ने इस अंदाज में दी बधाई
Source : Sports Desk