Advertisment

ओलंपिक पदक के लिए अपनी शक्ति व सहनशक्ति पर काम कर रहे हैं पंघल

अमित पंघल ने कहा कि तैयारियां अच्छी चल रही है. इंडियन बॉक्सिंग लीग में खेलकर मैं अधिक से अधिक अनुभव हासिल करना चाहूंगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ओलंपिक पदक के लिए अपनी शक्ति व सहनशक्ति पर काम कर रहे हैं पंघल

अमित पंघल( Photo Credit : https://twitter.com/HarsimratBadal_)

Advertisment

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने अमित पंघल की नजरें अब टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर लगी हैं. पंघल (52 किलोग्राम) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) ही दो ऐसे भारतीय मुक्केबाज हैं, जिन्होंने अब तक अगले साल फरवरी में होने वाले एशिया/ओसेनिया जोन क्वालीफायर्स के लिए क्वालीफाई किया है.

ये भी पढ़ें- Amazon.in ने तो बीजेपी सांसद को भी नहीं छोड़ा, 12000 रुपये के फोन के बजाए भेज दिए पत्थर

यह टूर्नामेंट एक ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट भी हैं. पंघल ने बातचीत में कहा कि अभी भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिस पर उन्हें काम करने की जरूरत है. वह अब इंडियन बॉक्सिंग लीग में खेलने और अपने कौशल को बेहतर करने को लेकर उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें- कप्तान कोहली के सामने Pink Ball का विराट चैलेंज, टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा Day-Night टेस्ट

उन्होंने कहा, "तैयारियां अच्छी चल रही है. इंडियन बॉक्सिंग लीग में खेलकर मैं अधिक से अधिक अनुभव हासिल करना चाहूंगा. लेकिन, मुख्य चीज क्वालीफायर्स है." भारतीय मुक्केबाज ने कहा कि विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में रियो ओलम्पिक-2016 में स्वर्ण जीतने वाले उज्बेकिस्तान के शाखोबिदीन जोइरोव से 0-5 से हार का सामना करने के दौरान साफ दिखा था कि उन्हें अपनी ताकत को बेहतर करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- छठ की छुट्टी के लिए पुलिसकर्मियों को खानी पड़ रही है छठी मां की कसम, जानें पूरा सच

पंघल ने कहा, "मुझे लगता है कि अभी मुझे अपनी पॉवर पर और ज्यादा काम करने की जरूरत है. मैं पहले 48 किग्रा वर्ग में खेलता था. अब मैंने 52 किग्रा में खेलने का फैसला किया है. ऐसे में मुझे अब और पावर की जरूरत है. उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज काफी मजबूत हैं. विश्व चैंपियनशिप फाइनल में मेरा प्रतिद्वंद्वी ओलंपिक चैंपियन था. मैंने अपना शतप्रतिशत दिया, लेकिन अभी भी कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है."

Source : आईएएनएस

tokyo-olympics Boxing amit panghal Boxer Amit Panghal Tokyo 2020 Olympics Indian Boxer Amit Panghal
Advertisment
Advertisment
Advertisment