Watch Video: अब नए साल पर अलग रंग में नजर आएगी भारतीय फुटबॉल टीम

भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह संधू, संदेश झिंगान, जेजे ललपेखलुआ, राउलिन बोर्गेस, शुभाशीष बोस और प्रीतम कोटाल पोशाक पहनकर रैंप पर भी चले.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Watch Video: अब नए साल पर अलग रंग में नजर आएगी भारतीय फुटबॉल टीम

अब नए रंग में नजर आएगी भारतीय फुटबॉल टीम, देखें वीडियो

Advertisment

भारतीय फुटबॉल टीम नए साल में नई पोशाक में नजर आएगी और इसकी शुरुआत एएफसी एशियाई कप से होगी. यह महाद्वीपीय टूर्नमेंट 5 जनवरी से 1 फरवरी के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा. राष्ट्रीय टीम की नई किट बुधवार को यहां लॉन्च की गई. भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह संधू, संदेश झिंगान, जेजे ललपेखलुआ, राउलिन बोर्गेस, शुभाशीष बोस और प्रीतम कोटाल पोशाक पहनकर रैंप पर भी चले.

किट के प्रायोजक सिक्स5सिक्स ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के व्यवसायिक भागीदार फुटबॉल खेल विकास लिमिटेड (एफएसडीएल) के साथ 5 साल का करार किया है. पिछले प्रायोजक नाइकी के साथ करार इस साल समाप्त हो गया था.

और पढ़ें: हॉकी विश्वकप: नीदरलैंड्स को हराकर बेल्जियम पहली बार बना विश्व चैंपियन

एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘नई किट शानदार है और मैं सबसे बड़ी महाद्वीपीय प्रतियोगिता एएफसी एशियाई कप 2019 और उससे पहले अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैचों में भारतीय टीम को नई पोशाक में देखने को लेकर उत्साहित हूं.’

Source : News Nation Bureau

Football Gurpreet Singh Sandhu Indian Football Team fc pune city AFC Asian Cup 2019 Jeje Lalpekhlua
Advertisment
Advertisment
Advertisment