भारत सरकार ने 20 मुक्केबाजों के लिए वित्तिय सहायता की मंजूर

पूजा ने एक दिन पहले कहा कि उनका अभ्यास नियमित नहीं रहा है और उन्हें नहीं लगता कि वह अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगी. वहीं चोट के बाद रिहैब में रही सोनिया का भी यही मानना है.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Pooja Rani

Pooja Rani ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारत सरकार ने बुल्गारिया में 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 20 मुक्केबाजों के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी दी. लेकिन स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी से दो बार की एशियाई चैंपियन पूजा रानी (81 किलो) और सोनिया लाठेर ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों टीम में थीं. लेकिन पूजा ने एक दिन पहले कहा कि उनका अभ्यास नियमित नहीं रहा है और उन्हें नहीं लगता कि वह अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगी. वहीं चोट के बाद रिहैब में रही सोनिया का भी यही मानना है.

पुरुष टीम :
गोविंद ( 48 किलो), अंकित ( 51 किलो ), राजपिंदर सिंह ( 54 किलो ) , रोहित मोर ( 57 किलो ), वरिंदर सिंह ( 60 किलो ), दलवीर ( 63.5 किलो ), आकाश ( 67 किलो ), रोहित टोकस ( 71 किलो ), सुमित ( 75 किलो ), सचिन कुमार ( 81 किलो ), लक्ष्य चाहर ( 86 किलो ), गौरव चौहान ( 91 किलो ), नरेंदर ( प्लस 91 किलो ).

यह भी पढ़ें: IPL 2022: यश ढुल को खरीदकर DC खुश! सचिन-रोहित की खास लिस्ट में शामिल

महिला टीम :
नीतू ( 48 किलो ), अनामिका ( 50 किलो ), निकहत जरीन ( 52 किलो ), शिक्षा ( 54 किलो ), मीना रानी ( 60 किलो ), परवीन ( 63 किलो ), अंजलि तुषीर ( 66 किलो ), अरूंधति चौधरी ( 71 किलो ) , स्वीटी ( 75 किलो ), नंदिनी ( प्लस 81 किलो ).

Sports News Boxing POOJA RANI
Advertisment
Advertisment
Advertisment