Advertisment

मैं अपने भारतीय कोच से ख़ुश हूं, विदेशी कोच की ज़रूरत नहीं- दीपा कर्माकर

भारत का नाम रौशन करने वाली दीपा कर्माकर ने कहा कि भविष्य में उनका लक्ष्य भारत को स्वर्ण पदक दिला कर पोडियम पर खड़े होना है।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
मैं अपने भारतीय कोच से ख़ुश हूं, विदेशी कोच की ज़रूरत नहीं- दीपा कर्माकर

जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने गोल्ड मेडल के लिए शुरु की तैयारी (Source- Getty Images)( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

रियो ओलम्पिक में जिमनास्टिक्स में भारत का नाम रौशन करने वाली दीपा कर्माकर ने कहा कि भविष्य में उनका लक्ष्य भारत को स्वर्ण पदक दिला कर पोडियम पर खड़े होना है। कर्माकर ने प.बंगाल के सिलिगुड़ी में एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि वो मौका चूक गयीं, विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी जिमनास्ट सिमोर एरिएने बाइल्स से मुक़ाबला करते हुए उन्हें 15.06 प्वाइंट्स के साथ चौथा स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि वो अपने भारतीय कोच से संतुष्ट है और उन्हें विदेशी कोच की ज़रूरत महसूस नहीं होती है। क्योंकि हर कोच तिरंगे को दुनिया भर में ऊंचा करना चाहता है और इसलिए वो अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश करते हैं।
उन्होंने कहा कि रियो ओलंपिक में सभी भारतीय कोच को ज़बरदस्त सफलता मिली है। उन्होंने अपने कोच बिश्वेश्वर नंदी की देख-रेख में प्रेक्टिस शुरु कर दी है और आगे के बारे में सोच रही हैं।

Source : News Nation Bureau

Deepa Karmakar Gymnastics sports Bishweshwar Nandi
Advertisment
Advertisment
Advertisment