Advertisment

भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कुल 6 खिलाड़ी हुए संक्रमित

भारतीय हॉकी टीम के कोविड-19 पॉजिटिव निकले खिलाड़ियों की सूची में स्ट्राइकर मनदीप सिंह का नाम भी जुड़ गया है. मनदीप सिंह में हालांकि बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
mandeep singh ians

मनदीप सिंह( Photo Credit : IANS)

Advertisment

भारतीय हॉकी टीम के कोविड-19 पॉजिटिव निकले खिलाड़ियों की सूची में स्ट्राइकर मनदीप सिंह का नाम भी जुड़ गया है. मनदीप सिंह में हालांकि बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- केरल के पूर्व लेग स्पिनर केएन अनंथापदमानाभन आईसीसी के अंपायर पैनल में शामिल

साई ने अपने बयान में बताया, "भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी मनदीप सिंह ने साई के बेंगलुरू स्थित केंद्र में चलाए जा रहे राष्ट्रीय शिविर में 20 खिलाड़ियों के साथ कोविड-19 (आरटी-पीसीआर) टेस्ट दिया था. उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है, लेकिन उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे."

ये भी पढ़ें- भगवान राम के दर्शन करना चाहते हैं दानिश कनेरिया, अयोध्या आने की जताई इच्छा

उन्होंने कहा, "वह उन पांच खिलाड़ियों के साथ जो पहले पॉजिटिव आए थे, उनके साथ डॉक्टर द्वारा सुझाए गए इलाज का पालन कर रहे हैं." मनदीप से पहले, कप्तान मनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जसकरण सिंह, वरुण कुमार, कृष्णा पाठक भी कोविड-19 पॉजिटिव आए थे.

ये भी पढ़ें- UAE में IPL 13 आयोजित करने की मिली आधिकारिक अनुमति

टीम के कोच ग्रहाम रीड ने कहा है कि पांचों खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं उन पांचों खिलाड़ियों से लगातार संपर्क में हूं और ये पांचों खिलाड़ी बिल्कुल ठीक हैं. साई ने उनका अच्छा ख्याल रखने के लिए काफी अच्छे इंतजाम किए हैं."

Source : IANS

covid-19 corona-virus coronavirus Sports News Indian Hockey Team hockey india Mandeep singh Hockey news Hockey
Advertisment
Advertisment