Viral Video: जश्न में डूबी भारतीय हॉकी टीम, ड्रेसिंग रूम से लीक हुआ डांस का सुपरहिट वीडियो

Viral Video: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. इस जीत के बाद पूरी टीम खुशी से झूम उठी और मैदान पर खूब जश्न मनाया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
hockey celebration

indian hockey team celebration

Advertisment

Viral Video: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. इस जीत के बाद पूरी टीम खुशी से झूम उठी और मैदान पर खूब जश्न मनाया. इसके बाद टीम ने ड्रेसिंग रूम में लौटकर भी खूब मौज मस्ती की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

ब्रॉन्ज जीतने के बाद जश्न में डूबे हॉकी प्लेयर्स

पेरिस ओलंपिक 2024 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया ने पिछले ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था. टीम इंडिया के लिए यह एक ऐतिहासिक पल रहा जब उन्होंने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीता.

इस मैच के बाद भारतीय हॉकी टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी डांस करते नजर आ रहे हैं. जहां फैंस को उनका अलग ही अवतार नजर आ रहा है. खिलाड़ी काफी जोर से चियर करते दिख रहे हैं. इस दौरान श्रीजेश भी डांस कर रहे थे.

भारत को सेमीफाइनल में मिली थी हार

भारतीय क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल मैच में जर्मनी के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहला गोल कर बढ़त ली थी. लेकिन, फिर भारत उस बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और आखिर में जर्मनी के तीसरे गोल ने उन्हें जीत दिला दी. उस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी निराश दिखे थे और लेकिन भारतीय कप्तान ने उस मैच के बाद यह कहा था कि वह खाली हाथ भारत वापस नहीं आएंगे और वह अपने बयान पर कायम भी रहे.

भारत ने रचा इतिहास

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास को दोहराया है. भारत ने 52 सालों बाद लगातार 2 ओलंपिक में मेडल जीते हैं. आखिरी बार 1968 और 1972 में लगातार 2 ओलंपिक मेडल जीतकर इतिहास रचा. टोक्यो ओलंपिक और पेरिस ओलंपिक भारत के हॉकी इतिहास में लगातार ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: Neeraj Chopra को सिल्‍वर मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- "भारत खुश है ..."

other sports news in hindi Latest Sports news in hindi Indian Hockey Team today sports news in hindi Indian Hockey Team News
Advertisment
Advertisment
Advertisment