Advertisment

इंडियन ओपन मुक्केबाजी: 10 भारतीय खिलाड़ियों ने पक्का किया पदक, सेमीफाइनल में टकरा सकती है मेरीकॉम और निखत

बृजेश यादव और संजय 81 किग्रा के सेमीफाइनल में अपना पहला मुकाबला खेलेंगे जबकि नमन तंवर और संजीत सीधे 91 किग्रा का सेमीफाइनल मुकाबला के लिए रिंग में उतरेंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
इंडियन ओपन मुक्केबाजी: 10 भारतीय खिलाड़ियों ने पक्का किया पदक, सेमीफाइनल में टकरा सकती है मेरीकॉम और निखत

फाइल फोटो- मैरी कॉम

Advertisment

मुक्केबाजी में छह बार की विश्व चैम्पियन मेरीकॉम सोमवार को यहां शुरू हुए इंडियन ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दूसरे सत्र के सेमीफाइनल (51 किग्रा) में एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता निखत जरीन से सामना हो सकता है. रविवार को जारी ड्रॉ को देखें तो एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) आसानी से फाइनल में जगह पक्की कर सकते है जहां उनका मुकाबला एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता फिलिपिंस के रोगेन सिएगा लादोन से हो सकता है. ड्रॉ में कम खिलाड़ियों के होने से 10 भारतीय मुक्केबाजों ने सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही पदक भी पक्के किये जिसमें से पुरूष वर्ग में छह और महिला वर्ग की चार मुक्केबाज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- तो क्या विश्व कप खेलकर संन्यास लेने के बाद ये काम करेंगे महेंद्र सिंह धोनी, वायरल हुआ वीडियो

बृजेश यादव और संजय 81 किग्रा के सेमीफाइनल में अपना पहला मुकाबला खेलेंगे जबकि नमन तंवर और संजीत सीधे 91 किग्रा का सेमीफाइनल मुकाबला के लिए रिंग में उतरेंगे. सतीश कुमार और अतुल ठाकुर 91 किग्रा से अधिक के भार वर्ग के सेमीफाइनल में ताल ठोकेंगे है. महिलाओं में लोलिना बोरगोहेन और अंजलि ने 69 किग्रा के भार वर्ग में सेमीफाइनल में स्थान पाकर पदक पक्के किये जबकि भाग्यवति काछरी और स्वीटी बूरा को 75 किग्रा के पहले दौर में बाई मिला जिससे वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. पुरूषों के 52 और 56 किग्रा वर्ग से भारत को तीन पदक की उम्मीदें होगी.

ये भी पढ़ें- IPKL: पुणे प्राइड ने जीता लगातार 5वां मैच, बैंगलोर राइनोज को 40-33 से हराया

एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता कविंदर सिंह बिष्ट के अलावा 56 किग्रा वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हस्समुद्दीन और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी पदक पक्का करने की कोशिश के साथ रिंग में उतरेंगे, जबकि 52 किग्रा पंघाल में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी और जीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट के कांस्य पदक विजेता सचिन सिवाच अपनी श्रेष्ठा साबित करना चाहेंगे.

Source : PTI

Sports News nikhat zareen Mary Kom Boxing News Boxing amit panghal Indian Open Boxing Naman Tanwar
Advertisment
Advertisment