आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के हिस्से एक और मेडल आया है। भारत के स्टार शूटर जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है।
10 मीटर एयर राइफल जापान के मैटसुडा पहले स्थान पर रहे। जिसके बाद सिल्वर वियतमान के हॉन्ग को मिला और ब्रॉन्ज मेडल भारत के जीतू राय के पास आया। इसके पहले जीतू राय ने अपनी हमवतन खिलाड़ी हिना सिद्धू के साथ मिलकर 10 मीटर मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें- आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप: जीतू और हिना ने दिलाया गोल्ड और अंकुर ने लगाया सिल्वर पर निशाना
Source : News Nation Bureau