महिला फुटबाल : सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में भारत

इस जीत से भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सेमीफाइनल में कदम रखा है। सेमीफाइनल चरण की शुरुआत 16 अगस्त से होगी, जिसमें भारतीय टीम का सामना नेपाल या बांग्लादेश में से किसी एक टीम से होगा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
महिला फुटबाल : सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में भारत

महिला फुटबाल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में भारत

Advertisment

भारत की अंडर-15 महिला फुटबाल टीम ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए भूटान को मात देकर सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने सोमवार को चांग्लिमितांग स्टेडियम में खेले गए मैच में भूटान को 1-0 से मात दी। इस मैच में भारतीय टीम के लिए 58वें मिनट में सिल्की देवी ने गोल किया और इस गोल के दम पर टीम ने जीत हासिल की। 

इस जीत से भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सेमीफाइनल में कदम रखा है। सेमीफाइनल चरण की शुरुआत 16 अगस्त से होगी, जिसमें भारतीय टीम का सामना नेपाल या बांग्लादेश में से किसी एक टीम से होगा।

इस मैच में भारतीय टीम को गोल करने के कई अवसर मिले थे। 41वें मिनट में सिल्की को ही गोल करने का अवसर मिला था, लेकिन उनका शॉट प्रतिद्वंद्वी टीम के नेट के ऊपर से निकल गया। 

और पढ़ें: इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल राशिद ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले 14वें खिलाड़ी

इसके बाद, 55वें मिनट में अविका सिंह की अपनी टीम का खाता खोलने की कोशिश भी असफल हुई। उन्होंने 58वें मिनट में सिल्की की दूसरी कोशिश सफल रही और भारत ने जीत हासिल की। 

Source : IANS

SAFF Championship Shilky Devi India national football team
Advertisment
Advertisment
Advertisment