Advertisment

राजनीति में किस्मत आजमाना चाहती हैं फर्राटा धावक दुती चंद, मां भी रह चुकी हैं गांव की सरपंच

दुती चंद ने कहा कि वे बचपन से ही राजनीति में आना चाहती थी. उनका परिवार जमीनी स्तर से राजनीति से जुड़ा हुआ है. उनकी मां गांव की सरपंच रही हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
dutee chand

फाइल फोटो- दूती चंद

Advertisment

भारत की फर्राटा महिला धावक दुती चंद ने एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है. दुती ने सोमवार को ट्वीट किया, "मैं बचपन से ही राजनीति में आना चाहती थी. मेरा परिवार जमीनी स्तर से राजनीति से जुड़ा हुआ है. मेरी मां गांव की सरपंच रही हैं."

ये भी पढ़ें- PKL 7: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स ने भी बनाई जगह

दुती ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि उनका अभी नेतागिरी करने का मन नहीं है. वह एथलेटिक्स में अपने करियर के समापन के बाद रजनीति में प्रवेश करने पर विचार करेंगी. उन्होंने ट्वीट किया, "अभी मैं अपने एथलेटिक्स करियर पर ध्यान दे रही हूं. अभी मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं है."

ये भी पढ़ें- भारत के पूर्व क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन, तेंदुलकर को 'भगवान' बनाने में निभाई थी अहम भूमिका

23 साल की दुती 27 सितंबर से शुरू हो रही विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी में लगी हुई हैं. अभी हाल ही में भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने पुलिस की नौकरी छोड़ अपने पिता महावीर फोगाट के साथ बीजेपी में शामिल हुई थीं. बबीता फोगाट इस साल होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में मैदान में भी उतर सकती हैं.

Source : आईएएनएस

indian politics Politics babita phogat Dutee Chand Sprinter Dutee Chand dutee chand with puma dutee chand in politics
Advertisment
Advertisment