गुरजीत कौर के दो गोलों की मदद से भारत की महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां जापान को 3-1 से हराकर एफआईएच विमेंस सीरीज फाइनल्स का खिताब जीत लिया. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को चिली को 4-2 से हराने के साथ ही भारत ने ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई किया था. भारत ने तीसरे मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर पर गोल करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल की. भारत के लिए यह गोल कप्तान रानी रामपाल ने किया.
और पढ़ें: PKL 7: टूर्नामेंट के पहले मैच में यू-मुम्बा से भिड़ेगी तेलुगू टाइटंस, 20 जुलाई से 19 अक्टूबर तक चलेंगे मैच
इसके बाद जापान ने 11वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए 1-1 की बराबरी कर ली. जापान के लिए यह गोल केनॉन मोरी ने किया. दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ लेकिन तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में भारत के लिए गुरजीत कौर ने एक शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया.
और पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह, जानें क्यों
भारत ने 2-1 की बढ़त के साथ अंतिम क्वार्टर में प्रवेश किया. इस क्वार्टर में हालांकि जापान को बराबरी करने के कई मौके मिले लेकिन वह उन्हें भुना नहीं सकी. भारत ने हालांकि 60वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर पर गोल करते हुए 3-1 के अंतर के साथ भारत की जीत पक्की कर दी.
Source : IANS