पहलवान विनेश फोगाट ने नए साल पर किया ट्वीट, बोलीं- खास होगा साल 2020

विनेश फोगाट रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं. वह चोटिल थीं और यही उनकी हार का कारण बना था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Vinesh Phogat

विनेश फोगाट( Photo Credit : https://twitter.com/WeAreTeamIndia)

Advertisment

भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि 2019 सभी तरह की भावनाओं से भरपूर था और इस साल उन्होंने काफी कुछ सीखा. विनेश मानती हैं कि 2020 उनके लिए खास होने वाला है क्योकि वह दूसरी बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. विनेश ने ट्वीट किया, "2019 भावनाओं से ओतप्रोत रहा. कुछ अच्छी यादें हैं तो कुछ बुरी. मैंने साल की शुरुआत गुस्से, फ्रस्ट्रेशन और मन में डर लिए हुए किया था. मुझे नया कोच मिला. प्रैक्टिस की पूरी प्रक्रिया बदल गई और सबसे अहम बिल्कुल नया वेट कटेगरी था."

ये भी पढ़ें- मीराबाई चानू ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग में आठवें स्थान पर

रियो ओलंपिक में विनेश क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं. वह चोटिल थीं और यही उनकी हार का कारण बना था. रियो के बाद विनेश ने दो बार अपना वेट कटेगरी बदला है. मार्च 2019 में उन्होंने 53 किग्रा वर्ग में किस्मत आजमाने का फैसला किया. यह चोट से बचने के लिए लिया गया फैसला था.

ये भी पढ़ें- 'UP में राजनीतिक नौटंकी करने के बजाए राजस्थान में मारे गए 100 बच्चों के घर जाएं प्रियंका वाड्रा'

विनेश ने आगे लिखा, "मुझे लगता है कि नई वेट कटेगरी ने बड़ा अंतर पैदा किया है और अब मुझे लगने लगा है कि मैं कुछ हासिल कर सकती थी. मैंने यह लक्ष्य हासिल किया. अब मेरा लक्ष्य ओलंपिक पदक है और इसी को ध्यान में रखते हुए मैं मेहनत कर रही हूं."

ये भी पढ़ें- MS Dhoni शानदार, पिछले दशक में सबसे ज्‍यादा शिकार, बनाया नया कीर्तिमान

विनेश ने कहा कि 2020 इसलिए खास है क्योंकि वह दूसरी बार ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रही हैं. ऐसे में जबकि साक्षी मलिक संघर्ष कर रही हैं, विनेश को टोक्यो में भारत के लिए पदक के उम्मीदवारों में गिना जा रहा है.

Source : IANS

Sports News vinesh phogat Wrestling News Wrestler Vinesh Phogat Rio Olympics
Advertisment
Advertisment
Advertisment