Advertisment

महिला हॉकी : भारत ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण कोरियाई दौरे का जीत के साथ आगाज करते हुए सोमवार को यहां पहले मैच में मेजबान टीम को 1-0 से मात दी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
महिला हॉकी : भारत ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया
Advertisment

भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण कोरियाई दौरे का जीत के साथ आगाज करते हुए सोमवार को यहां पहले मैच में मेजबान टीम को 1-0 से मात दी। भारतीय टीम दक्षिण कोरिया के दौर पर 3-15 मार्च के बीच मेजबान टीम से पांच मैच खेलेगी। पिछले वर्ष नंवबर में एशिया कप जीतने के बाद यह भारतीय टीम का पहला दौरा है।

जिनचुन नेशनल एथलेटिक सेंटर में खेले गए पहले मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल लालरेमस्यिामी ने 11वें मिनट में किया।

एक गोल से पिछड़ने के बाद दक्षिणा कोरिया की मुश्किलें 18वें मिनट में बढ़ गई, जब भारत को पेनाल्टी कॉर्नर दिया गया लेकिन मेहमान टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।

और पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी: पहले टी-20 मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी रोहित की यंग ब्रिगेड

कोरिया के टीम को 23वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से गोल करने का मौका मिला लेकिन वह भी इस मौके को भुना नहीं सके।

वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें पायदान पर मौजूद दक्षिण कोरिया ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में वापसी करने का प्रयास किया लेकिन भारतीय टीम की डिफेंस ने एक गोल के अंतर को बनाए रखा। भारत अपना दूसरा मैच मंगलवार को खेलेगी।

यह भी पढ़ें: विश्व कप क्वालीफायर : आयरलैंड ने जीत के साथ किया आगाज

Source : IANS

indian womens hockey hokey match
Advertisment
Advertisment