राष्ट्रमंडल खेलों से शूटिंग प्रतिस्पर्धा को हटाए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) काफी नाराज है. आईओए 2022 में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों का बहिष्कार कर रहा है. इसके साथ ही आईओए ने अपने खिलाड़ियों से भी राष्ट्रमंडल खेलों का बहिष्कार करने की अपील की है.
संघ की इस अपील पर बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक और लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने कहा, ''इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शूटिंग में हम कई मेडल जीतते हैं.''
ये भी पढ़ें- एशेज 2019: पहले टेस्ट में कल आमने-सामने होंगे चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, जानें किसका पलड़ा भारी
सुशील ने कहा, ''राष्ट्रमंडल खेलों से शूटिंग को हटाए जाने से पदक तालिका में भारत को काफी नुकसान होगा. लेकिन हम अन्य खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. दूसरे खेलों में अच्छा खेल दिखाकर हम निशानेबाजी में होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं.
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान ने कहा, ''मैं खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ से इसकी समीक्षा करने का आग्रह करता हूं. मुझे लगता है कि इस फैसले से निशानेबाजों को इससे काफी नुकसान होगा. इसके साथ ही खेल को भी काफी नुकसान होगा.''
Source : News Nation Bureau