भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एच.एस. प्रणॉय ने उलटफेर करते हुए शुक्रवार को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
श्रीकांत और प्रणॉय दोनों ने पुरुष एकल वर्ग में खेले गए अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैचों में जीत हासिल की।
विश्व के 22वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने चीनी ताइपे के खिलाड़ी जु वेई वांग को और प्रणॉय ने आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी चेन लोंग को मात दी। श्रीकांत ने 19वीं विश्व वरीयता प्राप्त वांग को केवल 37 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-15, 21-14 से मात देकर सेमीफाइनल का रास्ता तय किया।
इसके अलावा, दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में 25वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणॉय ने बड़ा उलटफेर करते हुए चीनी खिलाड़ी लोंग को एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में 21-18, 16-21, 21-19 से मात दी।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी: आमिर सोहेल का आरोप, फिक्स था पाकिस्तान-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला
श्रीकांत और प्रणॉय अगर सेमीफाइनल मैच जीतने में कामयाब रहे, तो दोनों खिलाड़ी खिताबी मुकाबले के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
यह भी पढ़ें: सलमान खान की दंबगई, आमिर खान के बांध देंगे हाथ पैर ...ताकि ना कर सके तीसरी शादी
Source : IANS