किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन जीतने वाले पहले भारतीय बने, जापानी खिलाड़ी साकाई को दी मात

भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने रविवार को इंडोनेशिया ओपन जीत लिया है। श्रीकांत यह खिताब जीतने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन जीतने वाले पहले भारतीय बने, जापानी खिलाड़ी साकाई को दी मात

पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत

Advertisment

भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने रविवार को इंडोनेशिया ओपन जीत लिया है। श्रीकांत यह खिताब जीतने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। विश्व के 22वीं वर्ल्ड रैंक पर काबिज श्रीकांत ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में जापान के काजुमासा साकाई को मात देकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की।

सेमीफाइनल में विश्व नम्बर-1 दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को चित करने वाले श्रीकांत ने 47वीं वर्ल्ड रैंक साकाई को केवल 37 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-11, 21-19 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

इस मैच के पहले गेम में साकाई ने एक समय पर अच्छी टक्कर देते हुए श्रीकांत के स्कोर की 8-9 से बराबरी करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार चार अंक अपनी झोली में डाले।

और पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला, किसका पलड़ा भाड़ी

इस बीच, साकाई एक अंक हासिल कर पाए, लेकिन श्रीकांत ने छह अंक हासिल करते हुए स्कोर 19-9 कर दिया और बढ़त को कायम रखते हुए 21-11 से पहला गेम जीता।

दूसरे गेम में क्वालीफायर से फाइनल तक का रास्ता तय करने वाले साकाई ने श्रीकांत को अच्छी टक्कर दी। साकाई ने पहला अंक लेते हुए अपनी बढ़त को कायम रखा और 12-6 से श्रीकांत से आगे निकल गए।

श्रीकांत ने लगातार चार अंक हासिल किए और स्कोर 12-10 किया। यहां से श्रीकांत ने गेम में वापसी की और साकाई के साथ 19-19 से बराबरी की। इस मौके पर भारतीय खिलाड़ी ने बिना कोई चूक किए दो अंक हासिल किए और 21-19 से दूसरे गेम को अपने नाम करने के साथ ही खिताब पर कब्जा जमाया।

और पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले एक नज़र रिकॉर्ड्स पर

इससे पहले, श्रीकांत ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर में नौंवीं विश्व वरीयता प्राप्त डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी जान ओ जोर्गेसेन को मात देकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा था।

Source : IANS

Kidambi Srikanth Indonesia Open indonesia open super series super series kazumasa sakai
Advertisment
Advertisment
Advertisment