IOA ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक मदद का किया वादा

भारतीय साइकिलिंग महासंघ के चेयरमैन ओंकार सिंह कोविड-19 से पैदा हुए संकट से देश की लड़ाई में महासंघ की ओर से एक लाख रुपये का योगदान करना चाहते हैं.

भारतीय साइकिलिंग महासंघ के चेयरमैन ओंकार सिंह कोविड-19 से पैदा हुए संकट से देश की लड़ाई में महासंघ की ओर से एक लाख रुपये का योगदान करना चाहते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IOA

भारतीय ओलंपिक संघ( Photo Credit : IOA)

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में सोमवार को पूरा सहयोग और योगदान करने का वादा किया. आईओए ने कहा कि उसकी सदस्य राष्ट्रीय महासंघ और राज्य मान्यता प्राप्त इकाईयां भी मदद को आगे आयेंगी. आईओए महासचिव राजीव मेहता ने संस्था के ट्विटर हैंडल पर बयान में लिखा, ‘‘हम इस लड़ाई में उन सभी के आभारी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी से लड़ने में जुटे हैं.’’

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विराट कोहली ने दिया मदद का भरोसा, दान कर सकते हैं बड़ी रकम

एक अन्य ट्वीट में आईओए ने कहा कि साइकिलिंग महासंघ और भारतीय गोल्फ संघ ने पहले ही वित्तीय मदद का वादा कर दिया है. आईओए ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय साइकिलिंग महासंघ के चेयरमैन ओंकार सिंह कोविड-19 से पैदा हुए संकट से देश की लड़ाई में महासंघ की ओर से एक लाख रुपये का योगदान करना चाहते हैं.’’

ये भी पढ़ें- IPL: धोनी को एक और सम्मान, इस दिग्गज ने बनाया अपनी All Time फेवरिट टीम का कप्तान

इसके अनुसार, ‘‘कोविड-19 महामारी की लड़ाई के लिये भारतीय गोल्फ संघ के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल डी अंबु (सेवानिवृत्त्) ने संघ की ओर से 10 लाख रुपये दान में दिये हैं.’’ मेहता ने लिखा, ‘‘भारतीय ओलंपिक संघ और इसकी सदस्य राष्ट्रीय खेल महासंघ और राज्य ओलंपिक संघ देश की इस संकट के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने का वादा करते हैं.’’ 

Source : Bhasha

Sports News corona-virus IOA Indian Olympic Association coronavirus PM Cares fund
Advertisment