पार्ले इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले संस्करण के तीसरे चरण में रविवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम में मेजबान बैंगलोर राइनोज और चेन्नई चैलेंजर्स टीमों का सामना हुआ. यह मुकाबला 43-43 से टाई रहा लेकिन इस मैच से मिले एक अंक की बदौलत बैंगलोर की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही. इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने दो-दो क्वार्टर अपने नाम किया. बैंगलोर ने पहला और तीसरा क्वार्टर क्रमश: 9-5 तथा 15-8 से जीता जबकि चेन्नई ने दूसरा और चौथा क्वार्टर 12-11 और 18-8 से अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें- IPKL: दिलेर दिल्ली ने पॉन्डिचेरी प्रीडेटर्स को 56-48 से हराया, सेमीफाइनल में हुई Entry
चौथे क्वार्टर ने बैंगलोर को एकतरफा जीत से रोका. तीसरे क्वार्टर के बाद बैंगलोर की टीम 35-25 से आगे थी. बैंगलोर ने पहला क्वार्टर 9-5 से अपने नाम किया. शुरुआत से उसने बढ़त बनाए रखी थी और उसे अंत तक कायम भी रखा. दूसरे क्वार्टर में चेन्न्नई ने बैंहतर खेल दिखाया और वापसी की भरपूर कोशिश की. काफी हद तक वह इसमें सफल भी रहा लेकिन अंतत: यह क्वार्टर 12-11 से उसके पक्ष में समाप्त होते हुए भी वह मैच में 20-17 से पिछड़ता रहा. तीसरे क्वार्टर में बैंगलोर ने एक बार फिर पलटवार किया और 13-8 से यह क्वार्टर जीत लिया.
ये भी पढ़ें- World Cup 2019: अफगानिस्तान को हराने के बाद जानें क्या बोले कप्तान एरॉन फिंच
इस क्वार्टर की समाप्ति के बाद उसे 33-25 की बढ़त मिल गई थी. एक समय उसने 32-21 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद चेन्नई ने चार अंक लेते हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा. जीत के लिए दमखम लगा रही चेन्नई ने चौथे क्वार्टर में 12-2 की बढ़त के साथ स्कोर 37-37 कर लिया. इसके बाद स्कोर 39-39 हो गया. चेन्नई की टीम यहीं नहीं रुकी और अपने शानदार खेल के दम पर उसने 43-40 की बढ़त बना ली लेकिन बैंगलोर ने भी तीन अंक लेकर स्कोर 43-43 कर लिया.
Source : IANS