रेडर सुनील जयपाल के दमदार 32 अंकों की मदद से दिलेर दिल्ली ने तीसरे और चौथे क्वार्टरों में जबर्दस्त वापसी करते हुए पारले-इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले संस्करण के तीसरे चरण के आखिरी लीग मैच में रविवार को पॉन्डिचेरी प्रीडेटर्स को 56-48 से हरा दिया. दिल्ली की 10 मैचों में यह सातवीं जीत रही. टीम 15 अंकों के साथ जोन-बी में शीर्ष पर रहा. दिल्ली ने अपने जोन में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं, पॉन्डिचेरी की 10 मैचों में यह सातवीं हार थी. टीम छह अंकों के साथ जोन-ए में तीसरे नंबर पर रही.
दिल्ली ने चार क्वार्टरों के इस मैच में पॉन्डिचेरी को 10-12, 12-16, 17-11, 17-9 से पराजित किया. लीग चरण के इस आखिरी मैच के पहले क्वार्टर में पॉन्डिचेरी की टीम दिल्ली पर भारी रही. पॉन्डिचेरी ने दो अंकों की बढ़त रखते हुए 12-10 से पहला क्वार्टर अपने नाम कर लिया. मैच के दूसरे क्वार्टर में भी पॉन्डिचेरी की टीम आधे समय तक तीन अंकों की बढ़त लिए हुई थी. टीम ने इसके बाद दिल्ली को ऑलआउट कर तीन अंक बटोरते हुए स्कोर को 25-17 तक पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें- World Cup: दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद जानें क्या बोले शाकिब अल हसन
पॉन्डिचेरी ने यहां से छह अंकों की बढ़त कायम रखते हुए दूसरा क्वार्टर भी 28-22 से अपने कब्जे में कर लिया. पॉन्डिचेरी को इस क्वार्टर में 16 और दिल्ली को 12 अंक हासिल हुए. तीसरे क्वार्टर में पॉन्डिचेरी ने सुपर रेड लगाकर तीन अंक और अपने खाते में जोड़ लिए, जिससे उसका स्कोर 33-26 हो गया. दिल्ली की टीम यहां एक बार फिर ऑलआउट होने के कगार पर थी, लेकिन सुनील जयपाल ने उसे बचा लिया और तीन अंक भी बटोर लिए. छह नंबर की जर्सी पहनकर मैट पर ताल ठोकने वाले जयपाल के एक और दमदार सफल रेड के दम पर दिल्ली ने इस बार 39-39 की बराबरी हासिल कर तीसरे क्वार्टर की समाप्ति कर दी.
इस क्वार्टर में दिल्ली ने जहां 17 तो वहीं पॉन्डिचेरी के खाते में 11 अंक ही आ पाई. मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर में जयपाल ने एक और सुपर रेड लगाया और दिल्ली के खाते में तीन जु़ड़ गए, जिससे उसका स्कोर 44-40 का हो गया. दिल्ली ने यहां पॉन्डिचेरी को ऑलआउट करके अपने स्कोर को 48-43 कर दिया. आखिरी मिनट में दिल्ली के पास आठ अंकों की बढ़त थी और उसने 56-48 के स्कोर के साथ मैच अपने नाम कर लिया. चौथे क्वार्टर में दिल्ली ने 17 और पॉन्डिचेरी ने नौ अंक लिए.
Source : IANS