हरियाणा हीरोज ने सोमवार को पॉन्डिचेरी प्रीडेटर्स को 45-35 से मात दे इंडो-इंटरनेशनल प्रीमियर लीग (आईपीकेएल) के पहले सीजन में न सिर्फ शानदार जीत दर्ज की बल्कि पॉन्डिचेरी से पिछले मैच में मिली हार का बदला भी ले लिया. इन दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर बालेवाड़ी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स पर पहला मैच 15 मई को खेला गया था जहां पॉन्डिचेरी ने हरियाणा को 52-28 से मात दी थी. इस बार हालांकि हरियाणा हावी रही. हरियाणा के लिए रामदयाल ने आठ अंक जुटाए तो वहीं पॉन्डिचेरी के लिए करमबीर ठाकुर ने छह अंक लिए.
पहले क्वार्टर में हरियाणा ने शुरुआत धीमी लेकिन बाद में पेस पकड़ते हुए क्वार्टर का अंत बराबरी के स्कोर के साथ करने में सफल रही. पॉन्डिचेरी ने 4-1 की बढ़त ले ली थी. हरियाणा ने कुछ अंक लिए लेकिन फिर भी वह पॉन्डिचेरी को पीछे नहीं कर पाई. पॉन्डिचेरी 3-10 से आगे चल रही थी. यहां से हरियाणा ने वापसी की और लगातार अंक लेकर क्वार्टर का अंत 12-12 के स्कोर के साथ किया. हरियाणा ने दूसरे क्वार्टर में अच्छी शुरुआत की. उसने इस क्वाटर्र के शुरुआती छह मिनट में आठ अंक लेकर 20-16 की बढ़त ले ली थी.
ये भी पढ़ें- IPKL: तेलुगू बुल्स को नसीब हुई टूर्नामेंट की पहली जीत, मुंबई को 39-28 से हराया
पॉन्डिचेरी भी कम नहीं थी. उसने आखिरी के तीन मिनट में अच्छा खेल दिखाते हुए अंकों के अंतर को कम किया और हरियाणा को यहां से सिर्फ दो अंक लेने दिए जबकि खुद ने पांच अंक लिए. हारियाणा हालांकि 22-21 के स्कोर के साथ दूसरे क्वार्टर का अंत करने में सफल रही. तीसरे क्वार्टर में हरियाणा ने अपने वर्चस्व को और बढ़ा दिया. उसने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 25-21 किया और फिर छठे मिनट में पॉन्डिचेरी को ऑल आउट कर 27-22 की बढ़त ले ली.
हालांकि पॉन्डिचेरी ने भी वापसी करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया और एक समय स्कोर 28-33 कर हरियाणा को बैकफुट पर लाने की पूरी तैयार कर ली थी लेकिन आखिरी मिनट में एक बेहतरीन टैकल से उसने दो अंक और अपने खाते में डाल स्कोर 36-28 कर दिया और आखिरी रेड में एक अंक ले इस क्वार्टर का अंत 36-28 के स्कोर के साथ किया. आखिरी क्वार्टर में भी कहानी नहीं बदली और पॉन्डिचेरी पीछे ही रही. इस क्वार्टर में हरियाणा ने कुल नौ अंक लिए तो वहीं पॉन्डिचेरी ने सात अंक.
Source : IANS