मुंबई चे राजे ने तीसरे और चौथे क्वार्टरों में बेहतरीन वापसी करते हुए पारले-जी इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले सीजन के तीसरे और अंतिम चरण के मैच में शनिवार को हरियाणा हीरोज को 69-53 से हरा दिया. लीग में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. मुंबई की 10 मैचों में यह चौथी जीत है. वहीं, हरियाणा को 10 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई ने चार क्वार्टरों के इस मैच में हरियाणा को 16-17, 8-14, 23-7, 22-15 से मात दी. मुंबई के लिए महेश मगडम ने 18 जबकि हरियाणा की ओर से सतनाम सिंह ने 13 अंक लिए.
लीग के इस 38वें मैच के पहले क्वार्टर में मुंबई की टीम ज्यादातर दो या तीन अंकों से आगे थी. लेकिन हरियाणा ने अंतिम मिनटों में सुपर टैकल के जरिए 13-13 से बराबरी हासिल कर ली. हरियाणा की टीम ने इसके बाद से सुपर टैकल के माध्यम से दो अंक हासिल कर लिया और पहला क्वार्टर 15-14 से अपने नाम कर लिया. दूसरे क्वार्टर में हरियाणा ने मुंबई को ऑलआउट करके अपनी बढ़त को 24-18 कर दिया. हालांकि मुंबई ने इसके बाद अच्छी वापसी कर ली और एक समय स्कोर 24-25 पर ला दिया था.
ये भी पढ़ें- हॉकी इंडिया ने लॉन्च की पुरुष व महिला टीम की नई जर्सी
लेकिन हरियाणा ने फिर मैच में अपनी पकड़ बनाते हुए दूसरा क्वार्टर भी सात अंकों की बढ़त के साथ 31-24 से अपने नाम कर लिया. हरियाणा ने इस क्वार्टर में 14 जबकि मुंबई ने आठ अंक लिए. मैच के तीसरे क्वार्टर में मुंबई ने हरियाणा को ऑलआउट करके तीन अंक हासिल कर लिया. इससे उसका स्कोर 31-32 हो गया. टीम ने इसके बाद 32-32 से मैच में बराबरी हासिल कर ली.
मुंबई ने एक बार फिर हरियाणा को ऑलआउट कर स्कोर को 41-35 और फिर 47-38 से तीसरा क्वार्टर जीत लिया. मुंबई ने इस क्वार्टर में शानदार 23 अंक लिए जबकि हरियाणा की टीम सात अंक ही जुटा पाई. चौथे और अंतिम क्वार्टर में भी मुंबई ने हरियाणा को ऑलआउट कर दिया और अपने स्कोर को 55-43 तक पहुंचा दिया. टीम ने इसके बाद लगातार अंक लेकर 69-53 से शानदार जीत दर्ज कर ली.
Source : IANS