Advertisment

CSK vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में हुआ बदलाव, जानें किसकी हुई वापसी

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जाने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
csk vs rr

rr vs csk( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

CSK vs RR Toss Update: आईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मुकाबला चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में होगा. इस मैच में टॉस के लिए जब दोनों कप्तान मैदान पर आए, तो राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ के हिसाब से काफऱी अहम होने वाला है. 

प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव

चेन्नई और राजस्थान के बीच हो रहे मुकाबले में टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सैमसन ने अंतिम ग्यारह में एक बदलाव किया है. ध्रुव जुरेल की वापसी हुई है. वहीं, चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि मथीशा तीक्षाना की जगह मिचेल सैंटनर को शामिल किया गया है.

ऐसी है आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूशन : रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, नांद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, केशव महाराज

चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूशन : अजिंक्य रहाणे, समीर रिज़वी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, मुकेश चौधरी

कैसी रहेगी चेपॉक स्टेडियम की पिच?

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां कि पिच की बात करें, तो ये गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल रही है, क्योंकि यहां स्पिनरों को अच्छा टर्न और बाउंस मिलता है और तेज गेंदबाजों को इस पिच पर पेस में बहुत ज्यादा वेरियेशंस करने का अच्छा मौका मिलता है.

इसमें बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में बल्लेबाजों को पावरप्ले का फायदा उठाना चाहिए, ताकि एक डिफेंडेबल टोटल खड़ा कर सकें. इस मैदान का औसतन स्कोर 170 रनों का है. आंकड़ों कि मानें तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिलती है. इसलिए टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा साबित हो सकता है. 

चेन्नई बनाम राजस्थान मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम (CSK vs RR Dream11 Team)

कप्तान - रुतुराज गायकवाड़, 

उपकप्तान- युजवेंद्र चहल

विकेटकीपर - संजू सैमसन

बल्लेबाज - यशस्वी जायसवाल, डेरिल मिचेल, जोस बटलर

ऑलराउंडर - रवींद्र जडेजा रियान पराग, शिवम दुबे

गेंदबाज - तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

Source : Sports Desk

cricket news in hindi indian-premier-league-2024 ipl IPL 2024 indian premier league आज के मैच की प्लेइंग इलेवन CSK vs RR chennai suoer kings vs rajasthan royals chennai suoer kings चेन्नई बनाम राजस्थान
Advertisment
Advertisment
Advertisment